पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली का पाकिस्तान में बहुत क्रेज है. लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. वे मेरे फेवरेट क्रिकेटर भी हैं.
नई दिल्ली. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, अभी यह तय नहीं है. खबरें हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इन खबरों से टीम इंडिया के पाकिस्तानी फैन निराश हैं. शाहिद अफरीदी जैसे पाकिस्तान के कई दिग्गज भारत से अपील कर रहे हैं कि वह अपनी टीम पाकिस्तान भेजे. अफरीदी ने पाकिस्तान में भारतीय टीम और क्रिकेटरों के जोरदार स्वागत का भरोसा भी दिया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में होनी है.
ये भी पढ़ें– यशस्वी का धमाका, आते ही तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बाबर छठे नंबर पर, कोहली दूर-दूर तक नहीं
शाहिद अफरीदी ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘भारतीय टीम को पाकिस्तान आना चाहिए और मैं इसका स्वागत करता हूं. हम जब भी भारत गए, वहां हमें बहुत सम्मान और प्यार मिला. इसी तरह जब भारतीय टीम पाकिस्तान आई तो उसे यहां उतना ही सम्मान और प्यार मिला. क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना चाहिए.’
ये भी पढ़ें– टीम इंडिया का कोच ही नहीं, बदलेगा कोचिंग स्टाफ भी, रोहित शर्मा के दोस्त नायर की हो सकती है एंट्री
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर रहे अफरीदी ने कहा, ‘विराट (कोहली) जब पाकिस्तान आएंगे तो वे भारत में मिले प्यार को भूल जाएंगे. पाकिस्तान में उनका बहुत क्रेज है और लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. वह मेरा फेवरेट क्रिकेटर है. उनकी अपनी क्लास है और उन्हें टी20 क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था क्योंकि उनके रहने से टी20 फॉर्मेट खूबसूरत लगता था.’
ये भी पढ़ें– Gautam Gambhir Team India Coach: गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने किया ऐलान, जय शाह ने यूं किया वेलकम
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2008 के बाद पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. पिछले साल जब पाकिस्तान में ही एशिया कप हुआ तब हाइब्रिड मॉडल पर भारत के मुकाबले श्रीलंका में खेले गए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर चाहता है. अगर ऐसा होता है तो सारी टीमें तो पाकिस्तान जाएंगी और वहीं अपने मैच खेलेंगी लेकिन भारत श्रीलंका या दुबई में अपने मैच खेल सकता है.