All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Samsung की दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च, पहली बार आया प्रीमियम Ultra मॉडल, Apple वॉच को मिलेगी टक्कर

Samsung Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra को पेरिस में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. आइए जानते हैं डिटेल.

नई दिल्ली. Samsung Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra को पेरिस में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. टेक दिग्गज ने पिछले साल के क्लासिक वेरिएंट को हटाते हुए गैलेक्सी वॉच सीरीज़ में पहला अल्ट्रा मॉडल पेश किया है. बेस गैलेक्सी वॉच 7 40mm और 44mm डायल में उपलब्ध होगी, जबकि वॉच अल्ट्रा सिंगल 47mm डायल में उपलब्ध होगी. दोनों स्मार्टवॉच LTE और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगी. कंपनी ने कहा कि अल्ट्रा मॉडल एक परफॉरमेंस-सेंट्रिक स्मार्टवॉच है जो एक्सट्रीम एनवायरमेंट्स के लिए सूटेबल है. इन मॉडल्स का मुकाबला Apple Watch से रहेगा.

ये भी पढ़ेंSamsung Galaxy Buds 3 Pro First Impressions: नया डिजाइन, टॉप नॉच ऑडियो, ANC भी अच्छा

भारत में ब्लूटूथ के साथ 40mm गैलेक्सी वॉच 7 की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि ब्लूटूथ और LTE वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. सिर्फ़ ब्लूटूथ के साथ 44mm डायल 32,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि ब्लूटूथ और LTE वेरिएंट 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा 59,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी. दोनों मॉडल बुधवार, 10 जुलाई को रात 8 बजे IST से प्री-ऑर्डर के लिए और 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

सैमसंग ने दोनों मॉडल के लिए प्री-बुकिंग ऑफर भी दिए हैं. गैलेक्सी वॉच 7 की प्री-बुकिंग करने वालों को 8,000 रुपये का मल्टी-बैंक कैशबैक और इतनी ही कीमत का अपग्रेड बोनस मिलेगा. गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करने वालों को 10,000 रुपये का मल्टी-बैंक कैशबैक या इतनी ही कीमत का अपग्रेड बोनस मिलेगा.

ये भी पढ़ें108MP वाला Redmi 13 5G लॉन्च, कम कीमत और फीचर्स दमदार

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 दो डायल साइज में उपलब्ध है. 40mm डायल 40.4×40.4×9.7mm डाइमेंशन के साथ आता है और इसका वज़न 28.8g है. दूसरी ओर, 44m डायल का डाइमेंशन 44.4×44.4×9.7mm है और इसका वज़न 33.8g है. छोटे डायल में 1.3-इंच (432×432 पिक्सल) डिस्प्ले है, वहीं बड़े डायल में 1.5-इंच (480×480 पिक्सल) डिस्प्ले है. दोनों ही सुपर AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले हैं.

सैमसंग के बेस मॉडल स्मार्टवॉच में 3nm Exynos W1000 प्रोसेसर लगा है जिसे 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. ये पहली बार है जब सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच लाइनअप में 3nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. डिवाइस Google के Wear OS-बेस्ड One UI 6 Watch पर चलता है. 40mm वेरिएंट में 300mAh की बैटरी है जबकि 44mm वेरिएंट में 425mAh की बैटरी है. दोनों ही WPC-बेस्ड वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.

स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फिटनेस ट्रैकर शामिल हैं. डिवाइस में कुछ नए फीचर भी हैं जैसे वर्कआउट रूटीन जो यूजर्स को अलग-अलग एक्सरसाइज को कंबाइन करने की सुविधा देता है और रेस जो उन्हें रियल टाइम में मौडूदा और पास्ट परफॉर्मेंस की कंपेयर करने की सुविधा देता है. इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 में स्लीप एनालिसिस के लिए AI एल्गोरिदम भी शामिल है. ये नोवो FDA-ऑथोराइज्ड स्लीप एपनिया ट्रैकिंग, असामान्य रूप से हाई या लो हार्ट रेट के लिए रियल टाइम अलर्ट और एट्रियल फ़िब्रिलेशन मॉनिटरिंग ऑफर करता है. सैमसंग का दावा है कि स्मार्टवॉच यूजर्स को इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग भी दे सकता है.

ये भी पढ़ेंवीवो का सरप्राइज! भारत में लॉन्च हुए सस्ते Vivo Y28s और Vivo Y28e स्मार्टफोन, इनमें है 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज

Samsung Galaxy Watch Ultra के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा सिंगल 47mm डायल में उपलब्ध है जिसका डायमेंशन 47.1×47.4×12.1mm है और इसका वजन 60.5g है. ये टाइटेनियम-ग्रेड फ्रेम के साथ आती है और इसमें 1.5-इंच (480×480 इंच) सुपर AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स है. इस वॉच में Watch 7 वाला ही प्रोसेसर, स्टोरेज और ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. यह 10ATM वाटर रेजिस्टेंस भी है.

इसमें 590mAh की बैटरी है और ये WPC-बेस्ड वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी वॉच लाइनअप में इसकी बैटरी लाइफ सबसे ज्यादा है, जो पावर-सेविंग मोड में 100 घंटे तक और एक्सरसाइज पावर-सेविंग मोड में 48 घंटे तक चलती है. हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर की बात करें तो इसमें गैलेक्सी वॉच 7 के सभी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा एक नए मल्टी-स्पोर्ट्स टाइल के साथ आती है जो यूजर्स को मल्टी-कोर्स वर्कआउट को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है. मैक्जिमम साइकलिंग पावर को मेजर के लिए एक फंक्शनल थ्रेशोल्ड पावर (FTP) फीचर भी यहां जोड़ा गया है.

इसके अलावा, गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा में एक क्विक बटन है, जिससे वर्कआउट को इंस्टैंटली शुरू और कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही इससे एक इमरजेंसी सायरन और एक नाइट मोड को भी एक्टिव किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top