All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: फोकस में रहेंगे HCL Tech, TCS, Hindustan Zinc, RCF समेत ये शेयर, आज दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 12 जुलाई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HCL Tech, TCS, Hindustan Zinc, Vedanta, RCF, Adani Wilmar, M&M, Vodafone Idea, Infosys, Jio Financial, LT Foods, PFC, Bombay Dyeing, Arvind, Agi Infra, Oriental Rail Infra, Varun Beverages, Prakash Industries, Utkarsh SFB, Nazara Tech जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मा IPO में लगाया है पैसा? ऐसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट, परसों होने वाली है लिस्टिंग

आज HCL Tech के नतीजे

आज 12 जुलाई को HCL Technologies के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा आज ही IREDAए Atharv Enterprises, Betala Global Securities, Gautam Gems, Golkonda Aluminium Extrusions, Indo Cotspin, JIK Industries, Oriental Hotels, Setco Automotive के भी तिमाही नतीजे आने हैं. 

TCS

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही में मुनाफा (TCS Profit) सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में टीसीएस का मुनाफा 11,074 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा घटा है. कंपनी ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.  जून तिमाही में टीसीएस का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 5.4 फीसदी बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये रहा है. 

ये भी पढ़ें:- बैंक अकाउंट में तैयार रखें पैसा-मार्केट में बनेगा कमाई का मौका! SEBI ने एक साथ दी चार कंपनियों के IPO को मंजूरी

Hindustan Zinc

वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से बिजली की आपूर्ति मिलनी शुरू हो गई है. इस नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल राजस्थान में हिंदुस्तान जिंक की परिचालन वाली व्यावसायिक इकाइयों के लिए किया जा रहा है. हिंदुस्तान जिंक ने कहा, उसने 450 मेगावाट बिजली की चौबीसों घंटे आपूर्ति के लिए सेरेंटिका के साथ समझौता किया है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है. 

RCF

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने गुरुवार को टॉपसो ​​ए/एस के साथ एक खरीद ऑर्डर को मंजूरी दे दी. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 514 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर में एक बुनियादी इंजीनियरिंग डिजाइन पैकेज की खरीद और मालिकाना उपकरण और उत्प्रेरक की आपूर्ति शामिल है. इस आदेश का उद्देश्य विशिष्ट ऊर्जा खपत में कमी को लक्षित करते हुए महाराष्ट्र में आरसीएफ थाल में अमोनिया प्लांट को रीवैंप करना है.

ये भी पढ़ें:- Bansal Wire IPO Listing: दमदार लिस्टिंग पर दौड़ा शेयर, जानें कैसा रहा डेब्यू और अब क्या करें

Adani Wilmar

अडानी ग्रुप की कंपनी ने गुजरात में ओमकार केमिकल इंडस्ट्रीज में 67 फीसदी की मेजॉरिटी स्‍टेक लेने के लिए शेयर सब्‍सक्रिप्‍शन और शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.

Mahindra & Mahindra

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल प्रोडक्‍शन 69,045 यूनिट रहा है, जो सालाना आधार पर 8 फीसदी ज्यादा है. कुल सेल्‍स 11 फीसदी बढ़कर 66,800 यूनिट रही. कुल एक्सपोर्ट 4 फीसदी बढ़कर 2597 यूनिट रहा.

Vodafone Idea

टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों ने प्रीफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दी. ATC टेलिकॉम इंफ्रा से कंपनी को 160 करोड़ रुपये के OCD को शेयरों में बदलने के लिए नोटिस मिला.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top