All for Joomla All for Webmasters
खेल

आज शुभमन गिल के लिए बड़ा दिन, टीम इंडिया को मिल सकती है खुशखबरी, जिम्बाब्वे के लिए करो या मरो का मैच

Ind vs Zim 4th T20 पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरे शुभमन गिल की शुरुआत बतौर कप्तान अच्छी नहीं रही लेकिन लगातार दो जीत के बाद वो अब सीरीज जीत की दहलीज पर खड़े हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर वह अपनी पहली सीरीज जीत को जश्न मनाने करीब हैं. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है.

ये भी पढ़ेंविराट कोहली को भारत में जो प्यार मिला, वो सब भूल जाएंगे… अफरीदी ने क्यों किया यह दावा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल पर आज सबकी नजर रहने वाली है. पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरे इस युवा की शुरुआत बतौर कप्तान अच्छी नहीं रही लेकिन लगातार दो जीत के बाद वो अब सीरीज जीत की दहलीज पर खड़े हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर वह अपनी पहली सीरीज जीत को जश्न मनाने करीब हैं. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है.

ये भी पढ़ेंयशस्वी का धमाका, आते ही तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बाबर छठे नंबर पर, कोहली दूर-दूर तक नहीं

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज शाम खेला जाना है. टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम नए कप्तान और नए खिलाड़ियों के साथ दौरे पर पहुंची. पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए दो लगातार मुकाबले जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की. अब चौथा मैच जीतकर भारत सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा.

शुभमन गिल के लिए बड़ा दिन
भारतीय टीम की पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल के पास सीरीज जीतकर पहले ही विदेशी दौरे पर खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. जिम्बाब्वे के दौरे पर लगभग नई टीम के साथ उतरे गिल युवा कप्तान के तौर पर सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने का मौका है. सुरेश रैना ने 23 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी करते हुए सीरीज जीती थी. 24 साल के शुभमन सीरीज जीतकर खास लिस्ट में जगह बना सकते हैं.

ये भी पढ़ेंटीम इंडिया का कोच ही नहीं, बदलेगा कोचिंग स्टाफ भी, रोहित शर्मा के दोस्त नायर की हो सकती है एंट्री

पिछड़ने के बाद भारत की वापसी
भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 13 रन से गंवाया था. सीरीज में पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरा मुकाबला 100 से जीता और फिर तीसरे टी20 को 23 रन से अपने नाम करते हुए 2-1 की बढ़त हासिल की. आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम कर सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top