All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

लो 1.4 लाख रुपये सस्ती हो गई टाटा की दो धाकड़ एसयूवी, 31 जुलाई तक है मौका, बुकिंग में न करें देर

Tata Car Discount: टाटा हैरियर और सफारी तत्काल प्रभाव से लागू कम कीमतों पर उपलब्ध हैं. दोनों कारें अब क्रमशः 50,000 रुपये और 70,000 रुपये सस्ती हो गई हैं.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने एक नए ‘किंग ऑफ एसयूवी’ फेस्टिवल की घोषणा की है, जिसके तहत कार निर्माता अपनी एसयूवी की रेंज में विशेष कीमतों और छूट की पेशकश कर रही है. ध्यान देने वाली बात है कि ये ऑफर 31 जुलाई तक की गई बुकिंग पर ही मान्य हैं.

ये भी पढ़ें:-  TVS Apache का नया रेसर ए़डिशन लॉन्च; कीमत- ₹1.5 लाख से कम, जानें टॉप फीचर्स

टाटा हैरियर और सफारी, ब्रांड की प्रमुख पेशकश, तत्काल प्रभाव से लागू कम कीमतों पर उपलब्ध हैं. हैरियर और सफारी अब क्रमशः 14.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. दोनों कारें अब क्रमशः 50,000 रुपये और 70,000 रुपये सस्ती हो गई हैं.

इसके अतिरिक्त, सफारी और हैरियर दोनों अब चुनिंदा लोकप्रिय वेरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं. साथ ही, नेक्सन ईवी पर 1.3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि पंच पर 30,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-  Xiaomi की पहली सेडान EV SU7 भारत में अनवील; सिंगल चार्ज पर 810 km की रेंज, जानें दूसरे फीचर्स

जून 2024 में टाटा मोटर्स ने 74,147 यूनिट वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की है. यह जून 2023 में बेची गई 80,383 यूनिट्स की तुलना में 8% की गिरावट है. जून 2024 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7% घटकर 31,980 यूनिट रह गई, जबकि जून 2023 में यह 34,314 यूनिट का था.

ये भी पढ़ें:-  ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कम्यूटर बाइक्स, हर तरह के रास्तों पर फर्राटे से भारती हैं रफ्तार

जून 2024 में ट्रकों और बसों सहित मध्यम और भारी मध्यवर्ती वाणिज्यिक वाहनों (एमएच और आईसीवी) की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कारोबार की कुल बिक्री जून 2023 में 14,770 यूनिट्स की तुलना में 15,224 यूनिट्स रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top