All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Highest FD Rate: 1 साल की एफडी पर चाहिए सबसे अधिक रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा है 8.25% तक ब्याज

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहता है. इसमें निवेशकों को गारंटीड रिटर्न का लाभ मिलता है. अगर आप एक साल की एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न चाहिए तो यहां दी गई बैंकों की लिस्ट एक नजर देख सकते हैं.

Highest Interest rate on 1 year FD: फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है. दरअसल इसमें निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहता है. साथ ही एफडी पर गारंटीड रिटर्न मिलता है. एफडी सुरक्षा के साथ-साथ निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से बचाता है. जो लोग अपनी सेविंग को सुरक्षित रखते हुए बेहतर रिटर्न हासिल कपना चाहते हैं उनके लिए यह विकल्प काफी मायने रखती है. अगर आप अपनी गाढ़ी कमाई पर अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो एफडी में निवेश कर सकते हैं. निवेश से एफडी से जुड़े इन पहलुओं के बारे में समझ लें.

ये भी पढ़ें– Foreign Reserves में आया 5 अरब डॉलर का बड़ा उछाल, न्यू हाई पर पहुंचा रिजर्व

क्यों लगाएं एफडी में पैसे?

एफडी में निवेश करने से कई लाभ मिलते हैं. सबसे पहले, एफडी सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करते हैं, जिससे निवेशकों, विशेष रूप से रिटायर हो चुके या कम रिस्क लेने वाले लोगों को एक स्थिर आय धारा मिलती है. दूसरा, एफडी निवेश अवधि के मामले में लचीलापन प्रदान करते हैं, जिससे निवेशक अपनी वित्तीय लक्ष्यों और तरलता आवश्यकताओं के अनुसार अवधि चुन सकते हैं. इसके अलावा, एफडी आसानी से उपलब्ध हैं और देशभर के अधिकांश बैंकों और वित्तीय संस्थानों में खोले जा सकते हैं, जिससे यह सभी पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के लिए एक सुविधाजनक निवेश विकल्प बन जाते हैं.

कब करें एफडी में निवेश?

एफडी में निवेश करने का आदर्श समय विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें वर्तमान ब्याज दर, बाजार की स्थिति और आपके वित्तीय लक्ष्य शामिल हैं. सामान्यत: जब ब्याज दरें अधिक होती हैं, तो एफडी में अपने धन को लॉक करने से निवेश अवधि के दौरान ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. इसके विपरीत, जब ब्याज दरें कम होती हैं, तो दरों के स्थिर होने का इंतजार करना या बेहतर रिटर्न प्रदान करने वाले वैकल्पिक निवेश विकल्पों की खोज करना समझदारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें– म्यूचुअल फंड पर भी मिलता है लोन, SBI के कस्टमर्स को ऑनलाइन बैंकिंग और YONO ऐप पर मिलेगी ये सर्विस

एफडी कराते समय इन बातों का रखें ध्यान?

एफडी में निवेश करने से पहले, ब्याज दर, मैच्योरिटी पीरियड और लिक्विडिटी जैसे कारकों पर विचार करना जरूरी है. अपने निवेश पर अच्छी कमाई करने के लिए विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना करें. इसके अलावा यह सुनिश्चित करने के लिए एफडी की अवधि का मूल्यांकन करें कि यह आपके वित्तीय उद्देश्यों और लिक्विडिटी आवश्यकताओं के अनुरूप है. एफडी पूंजी सुरक्षा प्रदान करते हैं, मैच्योर होने से पहले निकासी पर जुर्माना लग सकता है, इसलिए इन तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद निवेश की योजना बनाना जरूरी है.

एफडी के इन पहलुओं को समझने के बाद अगर आप 1 साल की एफडी कराने की सोच रहे हैं तो इस महीने बैंक एफडी पर 8.25 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. यहां कुछ बैंकों की एक लिस्ट साझा की गई है. जिसमें स्मॉल फाइनेंस बैंक, प्राइवेट और सरकारी बैंकों के नाम शामिल हैं. सबसे अधिक किस प्राइवेट बैंक में एक साल की एफडी पर रिटर्न मिल रहा है? अगर आप किसी सरकारी बैंक में निवेश का मन बना रहे हैं तो उसका ब्योरा चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– NFO : टाटा ने लॉन्च किया देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड, संभावनाओं से भरे इस सेक्टर में निवेश का नया तरीका

बैंक का नाम1 साल की एफडी पर ब्याज दर (%)
स्मॉल फाइनेंस बैंक
Jana Small Finance Bank8.25
Ujjivan Small Finance Bank8.25
Equitas Small Finance Bank8.20
Utkarsh Small Finance Bank8.00
Unity Small Finance Bank7.85
AU Small Finance Bank7.25
NorthEast Small Finance Bank7.00
Suryoday Small Finance Bank6.85
ESAF Small Finance Bank6.00
प्राइवेट बैंक
Axis Bank6.70
Bandhan Bank7.85
City Union Bank7.00
CSB Bank5.00
DBS Bank7.00
DCB Bank7.10
Federal Bank6.80
HDFC Bank6.60
ICICI Bank6.70
IDFC First Bank6.50
IndusInd Bank7.75
Jammu & Kashmir Bank7.00
Karur Vysya Bank7.00
Karnataka Bank7.10
Kotak Mahindra Bank7.10
RBL Bank7.50
SBM Bank India7.05
South Indian Bank6.70
Tamilnad Mercantile Bank7.00
YES Bank7.25
सरकारी बैंक
Bank of Baroda6.85
Bank of India6.80
Bank of Maharashtra6.75
Canara Bank6.85
Central Bank of India6.85
Indian Bank6.10
Indian Overseas Bank6.90
Punjab National Bank6.75
Punjab & Sind Bank6.30
State Bank of India6.80
Union Bank of India6.80
Source: Paisabazaar.com
Interest rates as of 10th July 2024

(नोट: बैंकों की यह लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. एक साल की एफडी पर मिल रहे ब्याज दर से जुड़े अपडेट संबंधित बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से कलेक्ट किए गए हैं. ये सभी अपडेट 10 जुलाई तक के हैं. बता दें कि बैंक समय-समय पर दरों में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में किसी बैंक के एफडी स्कीम में निवेश से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी शाखा पर सटीक जानकारी हासिल कर लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top