IMD weather update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज यानी 13 जुलाई को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आज सबेरे दिल्ली और एनसीआर में जमकर बारिश हुई.
नई दिल्ली. देश के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त मानसून की बारिश पूरी तेजी पर है. जिससे कई इलाकों में बाढ़ की समस्या भी विकराल हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज यानी 13 जुलाई को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए आईएमडी ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- Agniveer Reservation: CRPF-CISF में अग्निवीर को मिलेगा 10% रिजर्वेशन, जानें किसने कर ली है इसकी पूरी तैयारी
एनसीआर में झमाझम बारिश
वहीं आज सबेरे दिल्ली और एनसीआर में जमकर बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आज उत्तर-पूर्व अरब सागर और उससे सटे उत्तर-पश्चिम अरब सागर, पूर्व-मध्य और उससे सटे पश्चिम-मध्य अरब सागर और दक्षिण अरब सागर के आसपास के इलाकों और उत्तर कर्नाटक के तटों और मन्नार की खाड़ी और उत्तर-पश्चिम श्रीलंका के तटों पर 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए, शराब घोटाले में SC का बड़ा फैसला
गुजरात-गोवा में तूफानी मौसम की उम्मीद
आईएमडी के मुताबिक गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, लक्षद्वीप, कर्नाटक केरल के तटों पर 45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. पूर्व-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के पश्चिम-मध्य और आसपास के इलाकों और सोमालिया तट और दक्षिण ओमान के तटों पर 45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- मुंबईवालों पर अभी और कुदरत का कहर! सैलाब के बीच IMD ने और चेताया, दिल्लीवाले भी संभलकर रहें
पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के अधिकांश भागों और आस-पास के क्षेत्रों तथा आंध्र प्रदेश के तट के साथ-साथ और उससे दूर हवा की गति 45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. पश्चिम-मध्य और पूर्व-मध्य तथा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आस-पास के क्षेत्रों और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और आस-पास के क्षेत्रों तथा उत्तरी अंडमान सागर के अधिकांश भागों में हवा की गति 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी जाती है.