All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

TATA और BSNL की बड़ी डील, मिलेगा फास्ट इंटरनेट, Jio Airtel की बढ़ी टेंशन

जब से जियो और एयरटेल के रिचार्ज महंगे हुए हैं, इंटरनेट जगत में बीएसएनएल की दोबारा से बाते होने लगी है। सोशल मीडिया एक्स पर लोग बीएसएनएल में पोर्ट करने की वकालत कर रहे हैं। इसे लेकर खूब ट्रेंड्स चलाए जा रहे हैं। इसी के बीच TATA और BSNL के डील की खबर आती है, कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के बीच 15000 करोड़ रुपये की डील हुई है, जिससे भारत में 4G नेटवर्क को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही 5G नेटवर्क को लेकर जमीन तैयार करने का काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंइस बंदरगाह पर अडानी ग्रुप खर्चेगा 20 हजार करोड़ रुपये, तय समय से पहले हो जाएगा तैयार

1000 गांवों तक पहुंचा फास्ट इंटरनेट TCS और BSNL मिलकर भारत के करीब 1000 गांव तक 4G इंटरनेट सर्विस को रोलआउट किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में भारत में फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी। मौजूदा वक्त में 4G इंटरनेट सर्विस में जियो और एयरटेल का दबदबा है। हालांकि अगर BSNL मजबूत होता है, तो जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ेंRBI के डिप्टी गवर्नर का बड़ा बयान, 2031 तक दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत

TATA बना रहा डेटा सेंटरTCS की तरफ से भारत में डेटा सेंटर को बनाया जा रहा है। टाटा भारत के करीब चार रीजन में डेटा सेंटर बना रहा है। यह डेटा सेंटर भारत के 4G इंफ्रॉस्ट्राक्चर को बनाने में मदद करेगा। BSNL की ओर से देशभर में 9000 से ज्यादा 4G नेटवर्क को लगाया गया है, जिसे एक लाख करने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ेंPetrol-Diesel Price 13th July: एक ही दिन में 52 रुपये महंगा हो गया कच्चा तेल, जानिए डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर क्या पड़ा असर

बीएसएनल के सपोर्ट में चला ट्रेंड

सोशल मीडिया पर लोग इंटरनेट के पक्ष में माहौल तैयार कर रहे हैं। साथ ही बीएसएनएल में पोर्ट करन की बात कह रहे हैं. हालांकि हकीमत में कहानी कुछ और हो सकती है।

सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा ट्रेंड

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने All EYES ON BSNL के पोस्टर के साथ ट्रेंड चला रहे हैं। साथ ही बायकाट जियो का ट्रेंड चलाया जा रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top