All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

JEE Main 2025: 2025 में जेईई मेन परीक्षा कब होगी? किस उम्र तक दे सकते हैं इंजीनियरिंग एग्जाम? जानें सबकुछ

Exams

JEE Main 2025 Exam Date: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन हासिल करने के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. मैथ स्ट्रीम वाले जो स्टूडेंट्स 2025 में 12वीं बोर्ड परीक्षा देंगे, वह जेईई मेन परीक्षा की तैयारी भी साथ में कर रहे होंगे. जानिए इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े कुछ सवाल-जवाब.

नई दिल्ली (JEE Main 2025 Exam Date). जेईई परीक्षा दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है (Most Difficult Exams). भारत में भी इसे सबसे कठिन और लंबी परीक्षाओं की लिस्ट में रखा गया है. देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन परीक्षा में बेहतर मार्क्स स्कोर करने के लिए मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है.

ये भी पढ़ेंCUET UG 2024: फिर से होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, आ गया नया शेड्यूल, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

जेईई का फुल फॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन है (JEE Full Form). जेईई परीक्षा 2 चरणों में होती है- जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड. जेईई मेन में सफल होने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड देते हैं. अगर आप अगले साल यानी 2025 में जेईई परीक्षा देना चाहते हैं तो उसकी तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स किसी भी वजह से 2024 में हुई जेईई परीक्षा में असफल हो गए थे, वह भी 2025 में जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं. जानिए जेईई 2025 को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.

1- JEE Main 2025 Exam Date: 2025 में जेईई परीक्षा कब होगी?
जेईई मेन परीक्षा जनवरी और अप्रैल 2025 में होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर 2024 से शुरू होने की उम्मीद है. जेईई मेन 2025 परीक्षा भी 2 चरणों में होगी.

2- JEE 2025 Notification: जेईई परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स कहां चेक करें?
जॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम, जेईई 2025 नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंCUET UG 2024: सीयूईटी यूजी आंसर की कब आएगी? सिर्फ यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट, जल्द जारी होगा रिजल्ट

3- JEE Main Age Limit: 2025 में जेईई परीक्षा कौन दे सकता है?
जेईई मेन परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. साल 2022, 2023 और 2024 में 10+2 पास करने वाले स्टूडेंट्स जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

4- JEE Main Eligibility Criteria: जेईई मेन पात्रता मानदंड क्या है?
जेईई मेन परीक्षा देने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा 60% और उससे ज्यादा के औसत कुल अंकों के साथ उत्तीर्ण करना जरूरी है.

5- JEE Main Attempts Limit: जेईई मेन परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?
जेईई मेन परीक्षा तीन सालों तक लगातार दे सकते हैं. पिछले 2 सालों में उत्तीर्ण होने वाले या कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले आवेदक JEE Main परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंCUET UG 2024: सीयूईटी यूजी आंसर की कैसे चेक कर सकते हैं? रिजल्ट पर जानिए लेटेस्ट अपडेट

6- JEE Main Syllabus: जेईई मेन में किस विषय को कितना वेटेज मिलता है?
जेईई मेन परीक्षा में भौतिकी यानी फिजिक्स को 22.5%, रसायन विज्ञान यानी केमिस्ट्री को 22.5% और गणित यानी मैथ को 35% वेटेज दिया जाता है.

7- JEE Main Preparation Tips: क्या जेईई मेन की तैयारी NCERT से कर सकते हैं?
जेईई मेन, नीट, सीयूईटी व इसके जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी NCERT से करने की सलाह दी जाती है. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस NCERT पर आधारित होता है.

8- JEE Main Form: जेईई मेन कितनी भाषाओं में दे सकते हैं?
जेईई मेन परीक्षा के लिए 13 भाषाओं का विकल्प मिलता है- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, कन्नड़, बंगाली, मराठी, मलयालम, उड़िया, तमिल, पंजाबी, तेलुगु, गुजराती और उर्दू.

9- JEE Advanced Eligibility Criteria जेईई एडवांस्ड का पात्रता मापदंड क्या है?
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं. वहीं, जेईई मेन में टॉप 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड देने के पात्र हैं.

10- JEE Main Exam Pattern: जेईई मेन कितना कठिन है?
जेईई मेन परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. प्रतियोगिता के स्तर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हर साल करीब 10 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा देते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top