All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Paytm से बाहर हुई सॉफ्टबैंक, लगभग 15 करोड़ डॉलर का उठाया घाटा, शेयर पर रखें नजर

paytm

Softbank, Paytm Exit: जापान के सॉफ्टबैंक की निवेश शाखा सॉफ्टबैंक विजन फंड अप्रैल-जून तिमाही में करीब 15 करोड़ डॉलर का घाटा उठाकर पेटीएम से बाहर हो गई है .

जापान के सॉफ्टबैंक की निवेश शाखा सॉफ्टबैंक विजन फंड अप्रैल-जून तिमाही में करीब 15 करोड़ डॉलर का घाटा उठाकर पेटीएम से बाहर हो गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सॉफ्टबैंक ने 2017 में पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में किस्तों में लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था. एक सूत्र ने कहा, “सॉफ्टबैंक ने 10-12 प्रतिशत के नुकसान के साथ पेटीएम से अपना कारोबार समेट लिया है। कुल नुकसान करीब 15 करोड़ डॉलर है.” 

ये भी पढ़ें:- TATA और BSNL की बड़ी डील, मिलेगा फास्ट इंटरनेट, Jio Airtel की बढ़ी टेंशन

IPO से पहले सॉफ्टबैंक के पास थी पेटीएम की लगभग 18.5 फीसदी हिस्सेदारी

साल 2021 में कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले सॉफ्टबैंक के पास पेटीएम में लगभग 18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इसमें एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 17.3 प्रतिशत और एसवीएफ पैंथर (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. एसवीएफ पैंथर ने आईपीओ के दौरान अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,689 करोड़ रुपये यानी करीब 22.5 करोड़ डॉलर में बेच दी. 

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel: 14 जुलाई की सुबह-सुबह क्या पेट्रोल डीजल की कीमतों में आई कमी? चेक करिए अपने शहर का हाल

सॉफ्ट बैंक ने की थी घोषणा, IPO से 24 महीने के अंदर निकल जाएगी Paytm से बाहर

एक अन्य सूत्र ने कहा, “सॉफ्टबैंक ने उस समय घोषणा की थी कि वह आईपीओ के समय से 24 महीने के भीतर पेटीएम से बाहर निकल जाएगी.  बाहर निकलने का फैसला सॉफ्टबैंक की योजना के अनुरूप है. हालांकि, कंपनी ने उस समय घाटा होने के बारे में नहीं सोचा था.’ सॉफ्टबैंक ने पेटीएम के शेयर औसतन 800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे. पेटीएम का शेयर 1,955 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ था, जो उसके निर्गम मूल्य से नौ प्रतिशत कम था.

ये भी पढ़ें:- Q1 Results: दमानी की कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 18% उछाल के साथ 774 करोड़ का मुनाफा

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था कंपनी का शेयर

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का शेयर 3.13 फीसदी या 15.05 अंकों की गिरावट के साथ 465.20 रुपए पर बंद हुआ. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 34.86 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, पिछले एक साल में 44.42 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 998.30 रुपए और 52 वीक लो 310 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 29.80 हजार करोड़ रुपए है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top