All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

डिविडेंड: एक शेयर पर ₹30 देगी ये ऑटो कंपनी, अभी तक का हाइएस्ट, जानिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड-डेट

Rane Brake Lining Dividend: डिविडेंड का कैल्कुलेशन हर शेयर के फेसवैल्यू पर की जाती है. यानी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 300% डिविडेंड 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होते हैं. राणे ब्रेक लाइनिंग लिमिटेड ने डिविडेंड के लिए अंतिम एक्स-डेट 16 जुलाई निर्धारित की है.

ये भी पढ़ें:- डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद चढ़ गए बिटकॉइन के भाव, जानें- क्या है वजह?

नई दिल्ली. राणे समूह की कंपनी राणे ब्रेक लाइनिंग लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्येक स्टॉक पर 300 प्रतिशत का भारी डिविडेंड (लाभांश) देने की घोषणा की है. कंपनी ब्रेक लाइनिंग, डिस्क पैड, क्लच फेसिंग, क्लच बटन, ब्रेक शूज़ और रेलवे ब्रेक ब्लॉक जैसे विभिन्न उत्पाद बनाती है. यह कैलेंडर वर्ष 2024 में कंपनी का पहला डिविडेंड है. कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, जिसे डिविडेंड कहते हैं.

ये भी पढ़ें:- कंपनी का मुनाफा 20.46% बढ़ा, एक साल में 46% चढ़ा शेयर, अब निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान

राणे ब्रेक लाइनिंग लिमिटेड के शेयर शुक्रवार (12 जुलाई) को 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1052 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. शेयर ने 1072.45 रुपये का उच्चतम और 1037 रुपये का न्यूनतम स्तर दर्ज किया. पिछले कारोबारी दिन 73,000 से अधिक इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ. एनएसई के अनुसार, कंपनी का कुल मार्केट कैप 813.18 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें:- Stock Market Holiday: अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेंगे BSE और NSE, नहीं होगी स्टॉक की खरीद-बिक्री

30 रुपये प्रति शेयर मिलेगा डिविडेंड
डिविडेंड का कैल्कुलेशन हर शेयर के फेसवैल्यू पर की जाती है. यानी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 300% डिविडेंड 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होते हैं. राणे ब्रेक लाइनिंग लिमिटेड ने डिविडेंड के लिए अंतिम एक्स-डेट 16 जुलाई निर्धारित की है. कंपनी ने अगली कॉर्पोरेट कार्रवाई के लिए 16 जुलाई को रिकॉर्ड तिथि तय की है.

राणे ब्रेक लाइनिंग लिमिटेड 31 जुलाई को शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेगी. कंपनी ने एक विनियामक फाइलिंग में कहा, “यदि शेयरधारकों द्वारा लाभांश घोषित किया जाता है, तो पात्र शेयरधारकों को 31 जुलाई, 2024 (बुधवार) को भुगतान/भेजा जाएगा.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top