All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद चढ़ गए बिटकॉइन के भाव, जानें- क्या है वजह?

bitcoin

अमेरिका के पूर्व राष्ट्पति और वर्तमान में 2024 के चुनावों के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद बिटकॉइन के भावों में उछाल दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:-  Bansal Wire IPO Listing: दमदार लिस्टिंग पर दौड़ा शेयर, जानें कैसा रहा डेब्यू और अब क्या करें

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में वो बाल- बाल बच गए. ट्रंप के ऊपर किए गए हमले ने चुनावों से लेकर बिटकॉइन के भावों तक असर डाला है.
डोनाल्ड ट्रंप पर किए गए हमले के बाद बिटकॉइन के भावों में तेजी देखी जा रही है और भाव 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ 60 हजार डॉलर के लेवल को पार कर गए हैं.

अमेरिका में इस घटना के बाद ये माना जाने लगा है कि डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव में जीतने के चांसेज बढ़ गए है. बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने बिटकॉइन समेत डिजिटल करेंसी को अपना सपोर्ट देना शुरू कर किया है. जिसकी वजह से डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की संभावना बढ़ने के साथ बिटकॉइन के लिए भी सेंटीमेंट्स काफी बेहतर हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंकंपनी का मुनाफा 20.46% बढ़ा, एक साल में 46% चढ़ा शेयर, अब निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान

बिटकॉइन के रेट कहां पहुंचे?

कारोबार के दौरान बिटकॉइन 60,391 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और 60 हजार डॉलर के स्तर से ऊपर ही कारोबार करता हुआ देखा गया है. डोनाल्ड ट्रंप के हाल के इलेक्शन कैंपेन में क्रिप्टो एक बड़ा इश्यू बना हुआ है.

बाइडेन हैं क्रिप्टो के खिलाफ

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन क्रिप्टो करेंसी के खिलाफ हैं और डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो को लेकर सरकार के रुख की खिलाफत करना शुरू कर दिया है. अमेरिका में क्रिप्टो में निवेश करने वालों की संख्या काफी अधिक है. इन निवेशकों में युवाओं की संख्या काफी बड़ी है.

ये भी पढ़ें:-  TCS शेयर होल्डर्स के लिए खुशखबरी, हर शेयर 1000% का डिविडेंड; जानें अकाउंट में कब आएगा पैसा

ट्रंप ने पहचाना इश्यू

अबकी बार के चुनाव में यह माना जा रहा है कि युवाओं को अपनी तरफ खींचने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी मुद्दों में क्रिप्टो को इसी वजह से शामिल किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने तो क्रिप्टो के जरिए इलेक्शन के लिए लिए जाने वाले चंदे को भी क्रिप्टो से स्वीकार करने का ऐलान किया है. इन सब संकेतों के साथ जब डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावनाएं बढ़ी, तो क्रिप्टोकरेंसी में भी खरीद बढ़ गई.

डोनाल्ड ट्रंप पर कैसे हुआ हमला?

अमेरिका के पेन्सेल्वेनिया शहर के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी की घटना हुई. रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक रैली के करीब एक इमारत की छत पर मौजूद एक 20 वर्षीय युवक ने ट्रंप को निशाना लगाकर गोलियां चलाई जिसमें से एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को हिट करते हुए निकल गई वहीं हमले में रैली में मौजूद एक शख्स की जान चली गई. बदले में कार्रवाई करते हुए रैली के पास मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया. ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्होने प्रचार अभियान जारी रखा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top