All for Joomla All for Webmasters
धर्म

तुम कितनी रोटी खाओगे? घर में ऐसे बोलकर कभी न बनाएं खाना, नहीं तो…

Vastu Tips For Roti: घर में कभी रोटी गिनकर नहीं बनानीरोटी बनाते समय पंचग्रास का सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए. हिंदू धर्म के अनुसार सबसे पहली रोटी अग्नि को समर्पित की जाती है और दूसरी रोटी गाय को खिलाई जाती है.

ये भी पढ़ें:- Gupt Navratri 2024: आषाढ़ गुप्त नवरात्र पर करें ये 1 काम, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

Vastu Tips For Roti: भोजन की बर्बादी न हो इसलिए आजकल लोग घर में खाना बनाते समय रोटी को गिनकर बनाते हैं. लोग समय की बचत के लिए भी अपने घर के लोगों को गिनकर और उनसे पूछकर रोटी बनाते हैं कि वे कितनी खाने वाले हैं. रोटी गेंहू से बनती है और गेंहू पर सूर्य का अधिकार है, रोटी बनाने से पहले गिनकर रोटी बनाने से कुंडली में सूर्य कमजोर होता है साथ ही साथ राहु जीवन में नकारात्मक प्रभाव देना शुरू कर देता है.

ये भी पढ़ें:- Sawan Somwar 2024 Date: कब है सावन का पहला सोमवार? 3 शुभ योग में होगी शिव पूजा, जानें व्रत रखने के फायदे

शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के मुताबिक, रोटी बनाते समय पंचग्रास का सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए. हिंदू धर्म के अनुसार सबसे पहली रोटी अग्नि को समर्पित की जाती है और दूसरी रोटी गाय को खिलाई जाती है. उसके बाद जो भी रोटी बनाई जाती है उसमें से चींटी कुत्ते और कौवे के लिए भी भोग निकाला जाता है. इस विधि को पंचग्रास कहते हैं. पंचग्रास के बाद ही घर में रहने वाले सदस्यों के लिए रोटियां बनाई जाती हैं.

क्यों एक्सट्रा बनानी चाहिए रोटियां?
अगर रोटी बनाते समय हम गिनकर रोटी बनाते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार इसको अशुभ माना गया है इससे घर की सुख शांति प्रभावित होती है ग्रह नक्षत्र प्रभावित होते हैं यह आपका सेहत को भी खराब करता है, गेहूं पर सूर्य का अधिकार होता है और दालों पर अलग अलग ग्रहों का अधिकार होता है. इसलिए रोटी हमेशा बिना गिने बनानी चाहिए बल्कि कम से कम 2-4 रोटियां ज्यादा ही बनानी चाहिए जिससे खाते वक्त कोई गेस्ट या दरवाजे पर मांगने वाला भी आ जाये तो वह भूखा ना जाये इससे मां अन्नपूर्णा देवी प्रसन्न होती हैं. साथ ही सूर्य, मंगल, राहु शनि सहित अन्य ग्रहों की भी कृपा प्राप्त होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top