All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी आज बढ़त पर; खरीदारी से पहले जान लें कितने महंगे हुए मेटल्स

gold

Gold Price Today, 16th July: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच भारतीय बाजारों में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोना कल घरेलू बाजार में 200 रुपए चढ़कर 73,500 के पास बंद हुआ था. आज भी यहां बढ़त दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें – 16 जुलाई की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी खुशखबरी? तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिए ताजा भाव

Gold Price Today, 16th July: सोने-चांदी के दामों में तेजी लौटती हुई दिखाई दे रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच भारतीय बाजारों में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोना कल घरेलू बाजार में 200 रुपए चढ़कर 73,500 के पास बंद हुआ था. आज भी यहां बढ़त दिखाई दे रही है. MCX पर गोल्ड 115 रुपये (0.16%) की तेजी के साथ 73,586 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था. कल ये 73,471 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 273 रुपये (0.29%) चढ़कर 92,845 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 92,572 पर बंद हुई थी. 

ये भी पढ़ें – Zomato-Swiggy ने फिर बढ़ाई Platform Fee, जानिए 20% बढ़ोतरी के बाद अब कितना महंगा हो गया खाना ऑर्डर करना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़ा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड बढ़त पर था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर सपाट 2,429 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ओर से एक बार फिर से ये बयान आया है कि वो नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के लिए महंगाई दर के 2% तक गिरने का इंतजार नहीं करेंगे. इससे सितंबर में रेट कट आने की संभावना बिल्कुल बढ़ गई है. इससे यूएस स्पॉट गोल्ड 0.1% चढ़कर 2,423 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

ये भी पढ़ें – Anil Ambani: 40000 करोड़ से ज्यादा के कर्ज में डूबी है अनिल अंबानी की ये कंपनी, फिर भी हिंदुजा ग्रुप खरीदने को है बेताब, अंबानी की इस कंपनी में ऐसा क्या है?

सर्राफा बाजार में क्या हैं भाव?

स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये की मजबूती के साथ 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शनिवार को सोना 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. संघ ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के बीच सोने की कीमतों में मजबूती रही. चांदी की कीमत 500 रुपये के नुकसान के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इससे पिछले सत्र में चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top