Motorola Moto G85 5G First Sale: अगर आप मोटोरोला के फोन को पसंद करते हैं और कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज अच्छा मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि मोटोरोला के लेटेस्ट डिवाइस Moto G85 को आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Oppo के दो नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जबरदस्त होगी फोटोग्राफी, तेजी से चार्ज भी होंगे
मोटोरोला का नया फोन मोटो G85 को पिछले हफ्ते 10 जुलाई को लॉन्च किया गया था, और आज इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है, लेकिन इसपर ऑफर के तहत डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफर के बाद फोन को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की कीमत भले ही कम है लेकिन इसके फीचर्स प्रीमियम सेगमेंट वाले हैं. फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा दिया जाता है.
फोन के 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये और 12जीबी, 128जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है. फोन पर इंस्टेंट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जाएगा. फोन को तीन कलर ऑप्शन कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ऑलिव ग्रीन में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- 10 हजार रुपये से कम में आ रहा है ये जबरदस्त 5G फोन, कल होगा लॉन्च, बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे से होगा लैस
कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस..
मोटोरोला के मोटो G85 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन की सबसे खास बात इसका कर्व्ड डिस्प्ले है, जो हाई-एंड मोटो एज सीरीज़ के समान है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1600nits तक पहुंचती है, और फोन डिस्प्ले की सिक्योरिटी के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है.
Moto G85 5G में इसके लेटेस्ट मॉडल की तरह वेगन लेदर का बैक पैनल डिज़ाइन है.
Moto G85 5G में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन 8 जीबी रैम + 28 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:- ये है 10 हजार से कम का जबरदस्त ऑलराउंडर फोन, 108MP कैमरे के साथ मिलती है तगड़ी बैटरी
कैमरे के तौर पर मोटोरोला मोटो g85 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 600 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
मोटो के इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाती है. ये फोन टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. इसका वजन 172 ग्राम है और ये 7.59mm मोटा है.