मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था स्काईमेटवेदर ने बताया कि देश के पश्चिमी तट के दक्षिणी गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक एक गर्त बना हुआ है, जिसके वजह से केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में में बहुत भारी बारिश हो रही है और यह अगले 5 दिनों यानी की 22 जुलाई तक जारी रह सकती है. भारी बारिश को देखते हुए देश के तटीय राज्यों के कई शहरों के स्कूल-कॉलेज को बंद करने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें:- PM Modi X पर बने सबसे बड़े ग्लोबल लीडर, 100 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछा
IMD Weather Update: भीषण गर्मी के बाद देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देशभर के हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं, तापमान में ज्यादा बदलाव के होने की संभवाना नहीं है यानी की लोगों को उमस से राहत मिलता नहीं दिख रहा. एनसीआर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था स्काईमेटवेदर ने बताया कि देश के पश्चिमी तट के दक्षिणी गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक एक गर्त बना हुआ है, जिसके वजह से केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में में बहुत भारी बारिश हो रही है और यह अगले 5 दिनों यानी की 22 जुलाई तक जारी रह सकती है. भारी बारिश को देखते हुए देश के तटीय राज्यों के कई शहरों के स्कूल-कॉलेज को बंद करने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें:- Jagannath Temple Ratna Bhandar: आज क्यों खोला जा रहा भगवान जगन्नाथ का खजाना, क्या है मकसद?
पूर्वी भारत में मौसम
आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी लो-प्रेशर बना है, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके वजह से साउथ ओडिशा कोस्ट के आसपास वाले इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
सेंट्रल भारत कैसा होगा मौसम
वहीं, झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसकी वजह से अगले 5 दिनों तक पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, बिहार और झारखंड में हल्के बारिश की संभावना है. इसके अलावा अंडमान-निकोबार आइलैंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम के अलावा नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- शेयर मार्केट के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी, लेकिन वापस मिल गए पैसे, कैसे हुआ ये? जानिए
पश्चिमी भारत का मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
मुंबई जारी रहेगा कहर
मुंबई में आज बारिश, बिजली की चमक और गरज की तेजी और बढ़ने की संभावना है. बता दें कि मुंबई में इस बार मानसून की बारिश भारी और बार-बार होगी. जैसे ही अरब सागर में चक्रवाती परिसंचरण थोड़ा कमजोर होगा, अगले दो दिनों 17 और 18 जुलाई को बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी, हालांकि, 17 और 18 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और मानसून प्रणाली बनने की संभावना है. 19-20 जुलाई को उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड पर आगे बढ़ेगी. अरब सागर से आने वाली मानसूनी पश्चिमी धारा फिर से तेज हो जाएगी. 20 से 22 जुलाई के बीच मुंबई और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का एक और दौर होने की संभावना है.
सेंट्रल से पूर्वोत्तर भारत का मौसम
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है. असम के मध्य भागों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.