All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI Term Deposit: जमा पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, एसबीआई लेकर आई अमृत वृष्टि स्कीम, जानें किसे मिलेगा फायदा

SBI Amrit Vrishti Scheme: कस्टमर्स को टर्म डिपॉजिट पर अधिक ब्याज का फायदा देने के लिए एसबीआई ने नई “अमृत वृष्टि” स्कीम को पेश किया है. यहां जानिए स्कीम को लेकर पूरी बात.

SBI Amrit Vrishti Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए “अमृत वृष्टि” नाम से एक नई सावधि जमा योजना शुरू की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस नई स्कीम में डोमेस्टिक और नॉन रेसीडेंट दोनों कस्टमर्स भाग ले सकते हैं, जिसमें उन्हें आकर्षक ब्याज दरों का फायदा मिलता है. 

ये भी पढ़ें – SBI ने महंगा किया कर्ज, समझें 20 साल के लिए ₹30 लाख के Home Loan की कितनी बढ़ जाएगी EMI

कितना मिलेगा ब्याज?

SBI ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि “अमृत वृष्टि” (Amrit Vrishti) योजना 15 जुलाई, 2024 से लागू हो चुकी है. 444 दिनों की जमा पर 7.25% फीसदी वर्ष की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करती है. इसके अलावा, SBI सीनियर सिटीजन को 0.50% अतिरिक्त ब्याज प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें – ITR फाइल करने के 30 दिनों के भीतर नहीं करेंगे वेरीफिकेशन तो देना होगा चार्ज, जानें-कैसे करें सत्यापन?

कहां से कर सकते हैं निवेश?

SBI की इस योजना में कस्टमर्स ज्यादा रिटर्न के लिए एक विशेष अवधि के लिए अपने निवेश को लॉक कर सकते हैं. कस्टमर्स अपनी सुविधा के अनुसार, SBI के नजदीकी ब्रांच, SBI YONO, Yono Lite और एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग (INB) के माध्यम से “अमृत वृष्टि” में निवेश कर सकते हैं.

 ये भी पढ़ें – Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स ने जून में एनएफओ से 14,370 करोड़ रुपये जुटाए, अभी तक की है सबसे ज्यादा राशि

कब तक मौजूद है अमृत वृष्टि योजना?

SBI ने बताया कि कस्टमर्स के लिए “अमृत वृष्टि” योजना 31 मार्च, 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध है, जो रिटेल इन्वेस्टर्स को उच्च ब्याज दरों का लाभ उठाने का पर्याप्त अवसर प्रदान करती है,

लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, एसबीआई के अध्यक्ष, दिनेश खारा ने कहा, “हमें विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई सावधि जमा योजना का एक नया संस्करण ‘अमृत वृष्टि’ लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. योजना यह हमारे मूल्यवान ग्राहकों को उनकी संपत्ति बढ़ाने के अवसर प्रदान करने की एसबीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top