इस बाइक में 452 सीसी का इंजन दिया गया है और इसे तीन वेरिएंट में कंपनी ने लॉन्च किया है. इसमें एनॉलॉग, डैश और फ्लैश जैसे वेरिएंट शामिल है. ये कंपनी की स्ट्रीट नेकेड बाइक है, जो कंपनी की मोस्ट अवेटेड बाइक में से एक है.
देश की पॉपुलर और दिग्गज बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मार्केट में एक और बाइक को लॉन्च कर दिया है. देश के युवाओं के बीच रॉयल एनफील्ड का बड़ा क्रेज है और इसी का फायदा कंपनी को खूब मिलता है. अब देश के युवाओं के लिए कंपनी ने एक और बाइक इंडियन मार्केट में पेश कर दी है. कंपनी ने Royal Enfield Guerrilla 450 के नाम से नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में 452 सीसी का इंजन दिया गया है और इसे तीन वेरिएंट में कंपनी ने लॉन्च किया है. इसमें एनॉलॉग, डैश और फ्लैश जैसे वेरिएंट शामिल है. ये कंपनी की स्ट्रीट नेकेड बाइक है, जो कंपनी की मोस्ट अवेटेड बाइक में से एक है.
ये भी पढ़ें– Audi Q5 बोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च, नई कार की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
Royal Enfield Guerrilla 450 में क्या मिलेगा खास?
ये कंपनी की स्ट्रीट नेकेड बाइक के तौर पर पेश किया है. कंपनी इसे रियल रोडस्टर बता रही है. इस बाइक का डिजाइन काफी कूल और अलग है. इंडियन मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला Triumph Speed 400 और Hero Mavrick 440 जैसी बाइक से होने वाला है.
ये भी पढ़ें– लो 1.4 लाख रुपये सस्ती हो गई टाटा की दो धाकड़ एसयूवी, 31 जुलाई तक है मौका, बुकिंग में न करें देर
नई बाइक का कैसा है लुक?
डिजाइन की बात करें फ्रंट में सर्कुलर एलईडी हैडलैम्प दिया गया है. लेकिन टेल लैम्प्स और एक्सहॉस्ट को हिमालयन 450 वाला ही दिया गया है. सीट की बात करें तो बाइक में सिंगल सीट यूनिट मिलती है, जबकि हिमालयन में ये स्प्लिट है. बाइक में छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है. ये गूगल मैप्स से कनेक्टेड है.
ये भी पढ़ें– ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कम्यूटर बाइक्स, हर तरह के रास्तों पर फर्राटे से भारती हैं रफ्तार
Royal Enfield Guerrilla 450 में इंजन
इस बाइक में 452 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. ये बाइक 8000 RPM पर 39.52 bhp की मैक्सिमम पावर और 40 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है.
Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत
कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है. इसके अलावा डैश वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपए है और फ्लैश वेरिएंट की कीमत 2.54 लाख रुपए है. ये तीनों कीमतें एक्स-शोरूम है और ऑन रोड प्राइस थोड़ा ज्यादा हो सकता है.