All for Joomla All for Webmasters
खेल

रोहित शर्मा, विराट कोहली और 1 खिलाड़ी को BCCI ने दी छूट, टेस्ट टीम में मिलेगी डायरेक्ट जगह, नहीं खेलना होगा डोमेस्टिक मैच

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल ही यह साफ कर दिया था कि हर एक भारतीय खिलाड़ी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूरी है. जब खिलाड़ी भारत की तरफ से किसी सीरीज में नहीं खेल रहे हो तो उनको अपनी घरेलू टीम की तरफ से मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहना होगा.

नई दिल्ली. बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक भारत की तरफ से नहीं खेल रहे हर एक खिलाड़ी को फ्री टाइम में घरेलू मुकाबलों में उतरना होगा. टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए हर एक खिलाड़ी के लिए कम से कम 1 डोमेस्टिक मुकाबला खेलना बाध्य कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू मैच खेलने की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंIndia Squad Announcement: गौतम गंभीर पहली बार होंगे टीम सलेक्शन का हिस्सा, श्रीलंका के खिलाफ बड़े खिलाड़ियों की वापसी तय

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल ही यह साफ कर दिया था कि हर एक भारतीय खिलाड़ी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूरी है. जब टीम इंडिया के खिलाड़ी किसी सीरीज में नहीं खेल रहे हो तो उनको अपनी घरेलू टीम की तरफ से मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहना होगा. पिछले साल श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने आदेश के बाद भी डोमेस्टिक मैच नहीं खेला था जिसकी वजह से दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था और टीम से भी जगह गंवानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ेंVideo: वनडे और टेस्ट से संन्यास पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब, बताया कब तक खेलते रहेंगे

3 खिलाड़ियों को मिलेगी छूट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई की तरफ से जारी लिस्ट से अलग रखा गया है. इसके आलावा जितने भी टीम में जगह बना चुके या बाहर बैठे खिलाड़ी हैं, सबके लिए बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि कम से कम 1 डोमेस्टिक मैच तो खेलना होगा.

ये भी पढ़ेंWCL 2024: भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को चटाई धूल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की ट्रॉफी पर किया कब्जा

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम को घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में खेलना है. अगस्त में दलीप ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे. सीरीज से पहले सभी खिलाड़ियों के पास अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए इसे अहम माना जा रहा है. दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का चयन नेशनल सेलेक्शन कमिटी ही करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top