All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

लोगों को कितने सप्ताह बाद कटवाने चाहिए बाल? क्या इसका भी कोई परफेक्ट टाइम, जानें काम की बात

How Frequently Should You Trim Hair: कई लोग हर एक-दो सप्ताह में अपने बाल कटवाना पसंद करते हैं, जबकि कई लोग बालों को महीनों तक बढ़ाते रहते हैं. अब सवाल है कि लोगों को कितने दिनों बाद हेयरकट करवाना चाहिए? चलिए इसका जवाब जान लेते हैं.

When Should You Go For Haircut: हर किसी की अपनी अलग हेयर स्टाइल होती है. कोई लंबे बाल रखना पसंद करता है, तो किसी को घुंघराले बाद पसंद होते हैं. बालों की लंबाई भी लोग अपनी मर्जी से तय करते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बालों की ग्रोथ लगातार होती रहती है और उन्हें मेंटेन करने के लिए हेयरकट जरूरी होता है. कई बार लोग हर एक दो सप्ताह में हेयरकट करवाते हैं, तो कुछ लोग महीनों तक बालों को बढ़ाते रहते हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल होता है कि बालों को कितने सप्ताह बाद कटवा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-  Drinking Hot Water at night: रात में सोने से पहले पिएं एक गिलास गर्म पानी, होंगे 4 फायदे

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (AAD) के अनुसार इंसानों के सिर के बाल एक महीने में करीब आधा इंच बढ़ते हैं. कई बार लोगों को लगता है कि जल्दी जल्दी बाल कटवाने से ग्रोथ तेजी से होती है, लेकिन ऐसा नहीं है. बाल एक निश्चित रफ्तार से ही बढ़ते हैं. बालों के बढ़ने की रफ्तार अलग-अलग लोगों में भिन्न हो सकती है. हालांकि यह लोगों के ऊपर डिपेंड करता है कि वे बालों को कितना लंबा रखना चाहते हैं और कब कटवाना चाहते हैं. जिन लोगों के बाल घने और मोटे होते हैं, उन्हें जल्दी बाल कटवाने पड़ते हैं. जबकि जिन लोगों के बाल हल्के होते हैं, वे कई महीनों तक बिना बाल कटवाए रहते हैं.

ये भी पढ़ें:-  फिट रहने के लिए महिलाएं करें ये आसान सा योगासन, लेट पीरियड्स समेत इन 5 समस्याओं से मिलेगी राहत

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार जो लोग छोटे बालों की हेयर स्टाइल फॉलो करते हैं, उन्हें हर महीने या 6 सप्ताह के अंदर हेयरकट की जरूरत पड़ सकती है. जिन लोगों की हेयरस्टाइल मीडियम लंबाई वाली होती है, उन्हें 8 से 12 सप्ताह में हेयरकट करवा लेना चाहिए. इसके अलावा जो लोग लॉन्ग हेयर्स वाली स्टाइल को फॉलो करते हैं, उन्हें 3-6 महीनों में अपने बाल कटवा लेने चाहिए. बहुत लंबे समय तक बालों को न कटवाने से बाल कमजोर हो सकते हैं और आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार जब चाहें, तब हेयरकट करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-  बारिश के मौसम में जरूर खाएं ये 6 हरी सब्जियां, इंफेक्शन से होगा बचाव, पाचन तंत्र और इम्यूनिटी होगी मजबूत

एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों को आमतौर पर 6 महीने के अंदर हेयरकट जरूर करवा लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा न करने से बालों को नुकसान हो सकता है. बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए प्रॉपर शैंपू, कंडीशनर और अन्य हेयर केयर प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है. इन चीजों का सही समय पर इस्तेमाल न करने से बालों की समस्याएं पैदा हो सकती हैं और डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top