All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

दूध-दही और पनीर बनाने वाली कंपनी देगी कमाई का मौका, जल्द आ सकता है IPO

बिजनेस डेस्क : अगर आप शेयर बाजार में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं तो दूध-दही बनाने वाली कंपनी शानदार मौका लेकर आ रही है। डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली मिल्की मिस्ट (Milky Mist) का IPO बहुत जल्द ही आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए कंपनी अपने राइवल अमूल को टक्कर देना चाहती है। आईपीओ लाने का प्लान वेस्टब्रिज से फंडिंग न ले पाने के बाद कंपनी ने बनाया है। आइए जानते हैं मिल्की मिस्ट का आईपीओ कब तक आ सकता है और इश्यू प्राइस क्या होगा…

ये भी पढ़ें – Sanstar IPO : साइज 510 करोड़, 95 रुपये का शेयर और जीएमपी 47%, क्‍या इस आईपीओ में पैसा लगाएंगे?

मिल्की मिस्ट का आईपीओ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिल्की मिस्ट के CEO के. रत्नम ने बताया कि उनकी कंपनी प्राइवेट मार्केट इंवेस्टर्स से पैसे जुटाने की बजाय आईपीओ पर फोकस कर रही है। कंपनी की बातचीत कोटक, HDFC, नुवामा, 360 वन और एक्सिस बैंक से चल रही है। इसके आईपीओ की अनुमानित वैल्यूएशन 20,000 करोड़ हो सकती है।

ये भी पढ़ें – Stock Market Closed: आज शेयर बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कब शुरू होगा कारोबार

मिल्की मिस्ट कितनी मजबूत कंपनी

मिल्की मिस्ट की शुरुआत टी. सतीश कुमार ने 1985 में की थी। तब कंपनी दूध का कारोबार करती थी। 1994 में पनीर प्रोडक्शन का काम और फिर धीरे-धीरे दही, मक्खन, योगर्ट और आइसक्रीम जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाने लगी। देश में तेजी से बढ़ती डिमांड का फायदा भी कंपनी को मिला। पिछले साल वेस्टब्रिज राउंड में तमिलनाडु की इस कंपनी की वैल्यूएशन करीब 6 हजार करोड़ रुपए आंकी गई। अब कंपनी चॉकलेट जैसे नए प्रोडक्ट्स पर भी फोकस करना चाहती है।

ये भी पढ़ें – डिविडेंड: एक शेयर पर ₹30 देगी ये ऑटो कंपनी, अभी तक का हाइएस्ट, जानिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड-डेट

बार-बार फंडिंग जुटाने में फेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिल्की मिस्ट पिछले 10 साल में कम से कम तीन बार प्राइवेट फंडिंग जुटाने के बिल्कुल नजदीक पहुंची लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। आईपीओ को लेकर अब तक कंपनी मैनेजमेंट की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। कंपनी पर मौजूदा समय में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक, आरबीएल और अन्य बैंक्स से करीब 450 करोड़ रुपए का लोन है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top