All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सोने ने फिर पकड़ ली तेज रफ्तार, दिल्ली में ₹75,700 के पार; MCX पर भी चढ़ गया गोल्ड-सिल्वर का भाव

Gold Price Today: सोने की कीमतों में फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया है. घरेलू बाजार में सोने का भाव 75 हजार के पार पहुंच चुका है. भारतीय वायदा बाजार में भी गोल्ड बढ़िया तेजी के साथ 74,300 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. चांदी ने भी चमक दिखानी शुरू कर दी है. कुल मिलाकर बुलियन बाजार में बड़ा रिवाइवल आ गया है. अगर आज के रिवाइवल की बात करें तो MCX पर गोल्ड 253 रुपये (0.34%) चढ़कर 74,390 रुपये पर प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले सत्र में ये 74,137 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, इस दौरान चांदी 380 रुपये (0.41%) चढ़कर 92,322 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. सिल्वर पिछले कारोबारी सत्र में  91,942 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें:- टाटा के इस शेयर में बरस रहा पैसा, 18 रुपये से 900 के पार पहुंचा स्‍टॉक, क्‍या करती है कंपनी?

विदेशी बाजारों में ऑल टाइम हाई पर सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सितंबर में यूएस में रेट कट की संभावनाओं से सोने की डिमांड बढ़ी है, जिससे कीमतें चढ़ी हैं. स्पॉट गोल्ड 0.1% चढ़कर 2,461 डॉलर प्रति औंस पर था. बुधवार को सोना 2,483 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर भी गया था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2% चढ़कर 2,465 डॉलर पर पहुंचा था. ऐसा माना जा रहा है कि ब्याज दरों में कटौती और यूएस में आम चुनावों के बीच सोना 2,500 डॉलर पर भी पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:- 18 जुलाई के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; जारी हो गया ताजा भाव, जानें आपके शहर का हाल

दिल्ली में क्या हैं सोने-चांदी के दाम?

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के साथ-साथ आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी के बीच स्थानीय बाजार में सोने की कीमत में लगातार पांच सत्रों से तेजी दर्ज हो रही है. मंगलवार को सोना 550 रुपये बढ़कर 75,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बढ़कर क्रमश: 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 10 जुलाई के बाद से शुरू हुए पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोने में 1,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है.

ये भी पढ़ें:- LTIMindtree Q1 Results: दिग्गज आईटी कंपनी ने पेश किया तिमाही नतीजा, सालाना आधार पर आय 5% बढ़ा, मुनाफे में आई कमी

क्यों चढ़े सोने के दाम?

व्यापारियों ने सोने की कीमतों में बढ़त का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी को दिया.  इसके अलावा, चांदी की कीमत भी 400 रुपये बढ़कर 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा, ‘‘ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top