All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

आखिर क्यों Fortuner जैसी धाकड़ एसयूवी में नहीं मिलती Sunroof ? वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हक्के-बक्के

Toyota Fortuner:  ये एसयूवी 50 लाख रुपये से भी महंगी है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इसमें सनरूफ क्यों नहीं मिलती है. अगर आप भी ये बात जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

Toyota Fortuner: Toyota Fortuner भारत की पसंदीदा SUVs में से एक है. राजनेताओं से लेकर एक्टर्स को ये एसयूवी काफी पसंद आती है. हालांकि ये एसयूवी एक अहम फीचर के बगैर आती है. ये अहम फीचर है सनरूफ जो इस एसयूवी में ऑफर नहीं किया जाता है. ये एसयूवी 50 लाख रुपये से भी महंगी है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इसमें सनरूफ क्यों नहीं मिलती है. अगर आप भी ये बात जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- BMW का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च; कंपनी ने शुरू की बुकिंग, इस दिन पता चलेगा प्राइस

कीमत: सनरूफ  लगवाने से गाड़ी की कीमत बढ़ जाती है. Fortuner पहले से ही एक प्रीमियम SUV है, और टोयोटा इसे और महंगा नहीं करना चाहता होगा.

डिजाइन: Fortuner में  7-सीटर लेआउट है, और सनरूफ  इसके लिए  practical नहीं  हो सकता है. सनरूफ  के कारण  तीसरी पंक्ति में बैठने वालों का सिर छत से टकरा सकता है.

ये भी पढ़ें:- Audi Q5 बोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च, नई कार की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

भारतीय बाजार की प्राथमिकताएं:  सनरूफ भारतीय SUV खरीदारों के लिए बहुत ज़रूरी फीचर नहीं है. शायद टोयोटा ने यह निर्णय लिया है कि इसकी  बजाय वह अन्य फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करेगा जो भारतीय ग्राहकों के लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं, जैसे कि बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम या अधिक कंपार्टमेंट.

सुरक्षा:  कुछ लोगों का माना है कि सनरूफ कार को कम सुरक्षित बना सकते हैं. रोलओवर की स्थिति में, सनरूफ टूट सकता है और गंभीर चोटें पहुंचा सकता है. हालांकि, आधुनिक सनरूफ सुरक्षा से लैस होते हैं जो इन जोखिमों को कम करते हैं.

ये भी पढ़ें:- रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की नई बाइक Guerrilla 450; मार्केट में इनसे होगा सीधा मुकाबला, जानें कीमत

मांग:  यह भी हो सकता है कि Fortuner के लिए सनरूफ की मांग ही कम हो. अगर टोयोटा को यह पता चलेगा कि ज़्यादातर ग्राहक सनरूफ चाहते हैं, तो वह भविष्य में इसे शामिल कर सकता है.

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल संभावित कारण हैं. टोयोटा ने कभी यह नहीं बताया है कि वह Fortuner में सनरूफ क्यों नहीं देता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top