योगी सरकार की ‘एक परिवार-एक पहचान’ योजना के तहत यूपी में अब लोगों को एक कार्ड के जरिए ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। यही नहीं, नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने में में इसकी अहम भूमिका बताई जा रही है। सीएम योगी ने अधिकारियों को फैमिली आईडी योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें:- Air India: एयर इंडिया फिर लेकर आई VRS स्कीम, कंपनी ढाई साल में तीसरी बार क्यों लाई यह योजना?
क्या है फैमिली आईडी योजना
‘एक परिवार-एक पहचान’ योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट नंबर जारी किया जा रहा है और राज्य के परिवारों का एक व्यापक डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। परिवारों का डाटाबेस तैयार होने के बाद उन्हें 70 से ज्यादा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। इससे लाभार्थियों के लिए योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, पारदर्शी संचालन और योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकेंगी।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रहने वाले लगभग 3.60 करोड़ परिवार के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है, जबकि 01 लाख से अधिक गैर-राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी कार्ड जारी किया जा चुका है।
ऐसे परिवार जो कि राशन कार्ड धारक नहीं है, उनके लिए familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आईडी प्राप्त करने की व्यवस्था बनाई गई है। इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि राज्य में कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे।
ये भी पढ़ें:- ट्रेन में आराम से सोइए, स्टेशन आने से पहले टीटी आपको जगाएगा, ये उसकी ड्यूटी में शामिल
70 से ज्यादा योजनाओं का लाभ
सरकार ने योजनाओं के लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के समय भी आधार सत्यापन कराना होगा और इसे भी फैमिली आईडी से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, सीएम योगी ने जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाने का निर्देश दिया है।
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार संचालित 70 से अधिक योजनाओं/सेवाओं को फैमिली आईडी से लिंक किया जा चुका है। इनमें छात्रवृत्ति से लेकर कौशल विकास, किसानों एवं श्रमिकों को अनुदान, युवाओं को रोजगार के अवसर और पेंशन जैसी तमाम योजनाएं शामिल हैं। बाकी बची योजनाओं को भी परिवार आईडी से आगे जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का डाटाबेस प्राप्त कर उसे परिवार कल्याण पासबुक और फैमिली आईडी से लिंक कर दिया जाएगा।
ईज ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का आधार
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैमिली आईडी योजना की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए हैं। समीक्षा के बाद सीएम ने कहा, हर परिवार के पास फैमिली आईडी कार्ड होनी चाहिए, जो परिवार की हर जरूरत को पूरा करने का माध्यम बनेगा। इसके जरिए, हर वंचित और गरीब को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, यह ईज ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का आधार बनेगा।
ये भी पढ़ें:- IMD Weather Today: यूपी-बिहार से दिल्ली-NCR तक आज बरसेंगे बादल, IMD का 4 राज्यों के लिए रेड अलर्ट
यहां मिलेगी अधिक जानकारी
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।