All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Infosys, Wipro, Sun Pharma समेत ये शेयर, आज दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 19 जुलाई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Infosys, Wipro, Sun Pharma, HDFC Bank, Tata Power, Tata Communications, Kotak Bank, JSW Infra,  Havells India, Ceat, Aurobindo Pharma, Tata Power, NHPC, South Indian Bank, Vodafone Idea, HAL, Tata Technologies, Ircon International, RBL Bank, Yes Bank, UltraTech Cement, JSW Steel जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें – Stock Market Closed: आज शेयर बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें कब शुरू होगा कारोबार

आज RIL और Wipro के नतीजे

आज 19 जुलाई 2024 को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और विप्रो के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा UltraTech Cement, Bharat Petroleum, JSW Steel, Paytm, Patanjali Foods, Indian Hotels, JSW Energy और Jubilant Pharmova जैसी प्रमुख कंपनियों के भी नतीजे आएंगे. 

शनिवार को HDFC Bank, Kotak Bank के नतीजे

शनिवार 20 जुलाई को एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा RBL Bank, Yes Bank, Can Fin Homes, Gravita India, JK Cement, Netweb Technologies India, Rossari Biotech और Shakti Pumps के भी नतीजे शनिवार को आएंगे. 

ये भी पढ़ें – Sanstar IPO : साइज 510 करोड़, 95 रुपये का शेयर और जीएमपी 47%, क्‍या इस आईपीओ में पैसा लगाएंगे?

Infosys

वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही के दौरान इंफोसिस का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 6,368 करोड़ रुपये रहा. जबकि बीएसई फाइलिंग के अनुसार, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 5,945 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. अप्रैल-जून में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 20 फीसदी की गिरावट आई, जो इससे पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 के दौरान 7,969 करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने कॉन्सटैंट करेंसी टर्म्स में अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 1-3 फीसदी से बढ़ाकर 3-4 फीसदी कर दिया है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 15,000-20,000 नए लोगों की हायरिंग करने की उम्मीद कर रही है.

Tata Communications

टाटा कम्युनिकेशंस का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में 12.8 फीसदी घटकर 332.84 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 381.69 करोड़ रुपये था. डाटा सर्विसेज से कंपनी की आय 20 फीसदी बढ़कर 4,694 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी की परिचालन आय 18.1 फीसदी बढ़कर 5,633.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,771.3 करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ें – दूध-दही और पनीर बनाने वाली कंपनी देगी कमाई का मौका, जल्द आ सकता है IPO

JSW Infra

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा जून 2024 को समाप्त तिमाही में करीब 8 फीसदी घटकर 296.55 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से अधिक खर्च के कारण कंपनी का लाभ कम हुआ है. कंपनी को बीते वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 322.20 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की कुल आय जून 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,103.69 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 918.24 करोड़ रुपये थी. 

Sun Pharma

उच्चतम न्यायालय ने एनपीपीए के मांग नोटिस के खिलाफ दवा कंपनी सनफार्मा की याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में एंटी-बैक्टीरियल संक्रमण की दवा रोसिलॉक्स के लिए कंपनी की ओर से वसूली गई अधिक राशि की बरामदगी के लिए प्राधिकरण से मिले 4.65 करोड़ रुपये के मांग नोटिस को चुनौती दी गयी थी. सन फार्मा के खिलाफ एनपीपीए का मांग नोटिस 2005 का था. 

Tata Power, NHPC

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनएचपीसी-आरईएल) के साथ हाथ मिलाया है. ‘रूफटॉप सोलर’ योजना के तहत इसे अंजाम दिया जाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top