All for Joomla All for Webmasters
वित्त

इन 4 बैंकों की FD पर मिल रहा है 7.50% का तगड़ा रिटर्न, 30 सितंबर तक ही मिलेगा फायदा, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई बैंक , इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध समेत देश के कई दिग्गज बैंक निवेशकों के लिए हाई रिटर्न की पेशकश कर रहे हैं.हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है. अगर इन स्पेशल एफडी स्कीम्स का फायदा उठाना है तो, निवेशकों को योजना की आखिरी तारीख से पहले-पहले निवेश करना होगा. आइए जानते हैं कौन-सा बैंक कितने फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- फॉरन रिजर्व में आया करीब 10 अरब डॉलर का बड़ा उछाल, रिकॉर्ड स्तर पर Dollar Reserves

पंजाब और सिंध बैंक ब्याज दर

पंजाब और सिंध बैंक लिमिटेड टाइम की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स को 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया है. पंजाब और सिंध बैंक 222 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी पर 6.30% के हाई रिटर्न की पेशकश कर रहा है. वहीं, 333 दिनों में पूरी होने वाली स्पेशल एफडी पर 7.15 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

SBI अमृत कलश एफडी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए अमृत कलश के तहत हाई इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. एसबीआई ग्राहक इस स्पेशल एफडी स्कीम में 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 12 अप्रैल 2023 से 400 दिन में पूरी होने वाली अमृत कलश स्पेशल एफडी पर 7.10 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है, जबकि सीनियर सीटिजन को 7.60 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है .

ये भी पढ़ें:- HDFC vs ICICI vs Axis: ये तीन बैंक ऑफर कर रहे हैं 7.85% का ब्याज, चेक करें रेट

IDBI Bank स्पेशल एफडी रेट्स

IDBI Bank ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम्स की लॉस्ट डेट 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया है. इनमें 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन शामिल है. इसके अलावा बैंक ने इसमें 700 दिनों की स्पेशल एफडी भी जोड़ी है. उत्सव एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 300 दिन में पूरी होने वाली एफडी पर 7.05 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि समान समय के लिए सीनियर सीटिजन को 7.55% का रिटर्न दे रहा है. वहीं, 375 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.15% की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% का रिटर्न मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:- सेविंग्स अकाउंट पर 7.75% तक रिटर्न, SBI, HDFC Bank, ICICI Bank समेत इन बैंक ग्राहकों को करना होगा ये काम

इंडियन बैंक स्पेशल एफडी रेट्स

इंडियन बैंक ने स्पेशल एफडी की समय सीमा को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है.स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉज़िट प्रोडक्ट, “IND SUPER 400 DAYS”, कॉल करने योग्य विकल्पों के साथ FD/MMD के रूप में 400 दिनों के लिए 10000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम के निवेश पर उच्च ब्याज दर दे रहा है. इंडियन बैंक अब सामान्य लोगों को 7.25%, सीनियर सीटिजन को 7.75% और सुपर सीनियर सीटिजन को 8.00% ब्याज दर देगा.

इसके अलावा IND SUPREME 300 DAYS”, कॉल करने योग्य विकल्पों के साथ FD/MMD के रूप में 300 दिनों के लिए 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम के निवेश पर आकर्षक ब्याज दर दे रहा है. इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% तथा अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% ब्याज दर प्रदान करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top