रिजर्व बैंक की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 10 अरब डॉलर का बड़ा उछाल दर्ज किया गया और यह नए उच्च स्तर पर पहु्ंच गया है.
ये भी पढ़ें:- HDFC vs ICICI vs Axis: ये तीन बैंक ऑफर कर रहे हैं 7.85% का ब्याज, चेक करें रेट
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 9.70 अरब डॉलर उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 666.85 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह में कुल मु्द्रा भंडार 5.16 अरब डॉलर बढ़कर 657.15 अरब डॉलर हो गया था. यह इससे पहले के उच्चतम स्तर 655.82 अरब डॉलर को पार कर गया.
ये भी पढ़ें:- SBI Term Deposit: जमा पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, एसबीआई लेकर आई अमृत वृष्टि स्कीम, जानें किसे मिलेगा फायदा
फॉरन करेंसी असेट्स में 8.36 अरब डॉलर का उछाल
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 8.36 अरब डॉलर बढ़कर 585.47 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
ये भी पढ़ें:- सेविंग्स अकाउंट पर 7.75% तक रिटर्न, SBI, HDFC Bank, ICICI Bank समेत इन बैंक ग्राहकों को करना होगा ये काम
गोल्ड रिजर्व की वैल्यु 1.23 अरब डॉलर बढ़ी
रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 1.23 अरब डॉलर बढ़कर 58.66 अरब डॉलर रहा. आरबीआई ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.11 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 3.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.61 अरब डॉलर हो गयी.