All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सोना-चांदी में बड़ी गिरावट, ₹1000 तक टूटे भाव; जानें 24 कैरेट Gold का ताजा रेट

gold

Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना-चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इनकी कीमत में 1000 रुपए तक की गिरावट आई. जानिए आपके शहर में 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है.

Gold Price Today: आभूषण विक्रेताओं की तरफ से कमजोर मांग के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को सोना 750 रुपए की गिरावट के साथ 75650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके साथ सोने में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया. चांदी भी 1000 रुपए टूटकर 93000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

ये भी पढ़ेंReliance Jio Q1 Result: पहली तिमाही में रिलायंस जियो को 5445 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू-ऑपरेटिंग मार्जिन भी बढ़ा

24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 7324 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 7148 रुपए, 20 कैरेट का भाव  6518 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5932 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4724 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का क्लोजिंग भाव 88983 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.

ये भी पढ़ेंPetrol-Diesel Price 20th July: एक ही दिन में 104 रुपये सस्ता हो गया कच्चा तेल, जानिए अब कितने रुपये लीटर बिक रहा डीजल-पेट्रोल

MCX पर सोना-चांदी का ताजा भाव क्या है?

MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना इस हफ्ते 73016 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी की बात करें तो  यह 89675 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर बंद हुई. कॉमेक्स पर गोल्ड इस हफ्ते 2400 डॉलर के ठीक नीचे बंद हुआ. चांदी 29.40 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. डॉलर इंडेक्स इस समय चार महीने के निचले स्तर पर है. बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्लोबल और डोमेस्टिक बाजार में ज्लैवर्स की तरफ से मांग में कमजोरी आई है जिसके कारण सोना-चांदी की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंReliance Q1 Result : पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की आय में हुआ जोरदार इजाफा

ऊपरी स्तर पर सोना-चांदी में प्रॉफिट बुकिंग

कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च AVP कायनात चैनवाला ने कहा कि चीन के साथ टैरिफ युद्ध और अन्य जियो पॉलिटिकल फैक्टर्स के कारण निवेशकों ने गोल्ड में प्रॉफिट बुकिंग किया है. इसके कारण कीमत में थोड़ी गिरावट आई है. जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व प्रमुख ने रेट कट की बात की है. ऐसे में आने वाले समय में गोल्ड का आउटलुक और मजबूत नजर आ रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top