All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

30 जुलाई को आ रहा है Realme का खास कैमरे वाला फोन, पुरानी फोटो को करेगा एकदम नए जैसा, खरीदने को होंगे मजबूर

अगर आप कोई खास कैमरे वाला कोई दमदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए रियलमी का दमदार कैमरे वाला फोन 30 जुलाई को आ रहा है. आइए जानते हैं कैसा होगा फोन और कितना खास होगा इसका कैमरा.

स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बेहतर होती जा रही है. मोबाइल बनाने वाली कंपनी अब लेंस की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जूम कैपेबिलिटी को भी बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं.  इस काम में सबसे आगे पेरिस्कोप लेंस है, जो पहले प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरे तक सीमित टेक्नोलॉजी थी, जिसे अब कंज्यूमर-लेवल के स्मार्टफोन में दिया जा रहा है. इस साल एडवांस लेंस टेक्नोलॉजी को शामिल करने वाले फ्लैगशिप डिवाइस में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसमें इस साल की शुरुआत में रियलमी का फ्लैगशिप डिवाइस 12 प्रो प्लस 5जी भी शामिल है. फोन को इसी महीने 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-  33 हजार में लॉन्च हुई थी सैमसंग की स्मार्ट रिंग, अब boAt ने 3 हजार से भी कम में किया पेश, भर-भरकर हैं फीचर्स

इस स्मार्टफोन में पेरिस्कोप कैमरा टेक्नोलॉजी दी गई है, जो आमतौर पर प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल में दी जाती है. रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी के लॉन्च तक पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल ज्यादा लागत के चलते सबसे महंगे टॉप-ऑफ-द-लाइन स्मार्टफोन तक ही सीमित था.

हालांकि, रियलमी ने 12 प्रो प्लस 5जी के साथ इस टेक्नोलॉजी को व्यापक बाजार में उतारा गया. इसने फ्लिपकार्ट पर अपनी कैटेगरी में नंबर 1 कैमरा स्मार्टफोन का खिताब जीता है. रियलमी 12 प्रो सीरीज 5G की सफलता के बाद, रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी के साथ एक बार फिर स्मार्टफोन फोटोग्राफी को फिर से नया रूप देने को तैयार है.

ये भी पढ़ें:-  10 हजार से कम में लॉन्च हुआ ये 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी से है लैस, 128GB स्टोरेज भी है

इस महीने लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में AI के साथ अल्ट्रा क्लियर कैमरा का फीचर मिलता है, जो सोनी LYT-600 सेंसर द्वारा संचालित 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है.

ये रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी को इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसा डिवाइस बनाता है जो एडवांस कैमरा टेक्नोलॉजी प्रदान करता है. यह कैमरा पावर हाउस के रूप में रियलमी को और मजबूत बनाता है. ये AI से लैस कैमरा पुरानी तस्वीरों को भी बेहतर बना सकता है, आपके दादा-दादी की युवावस्था की तस्वीरों या फिर एक दशक पहले बेसिक फोन पर ली गई तस्वीरों में नई जान डाल सकता है.

ये भी पढ़ें:-  12GB RAM वाले मोटोरोला के इस फोन ने जीता सबसे दिल, आज पहली बार खूब सस्ते में खरीदने का है मौका

रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G में 120x सुपर जूम भी है, जो पेरिस्कोप लेंस की बेहतर लाइट कैपेबिलिटी और रियलमी के एडवांस एआई एल्गोरिदम की सहायता से ‘अल्ट्रा क्लियर डिस्टेंस शॉट्स’ कैप्चर करता है. ये फोन सोनी एलवाईटी-600 सेंसर के बड़े सिंगल-पिक्सल साइज और बेहतर लाइट सेंसिटिविटी के चलते संभव हुआ है, जो कम रोशनी में क्लीयर और ब्राइट इमेज देने के लिए एक साथ काम करते हैं.

इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी पैक करने के बावजूद, रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी कम्फर्ट से समझौता नहीं करता है. रियलमी ने इंडस्ट्री में सबसे हल्का पेरिस्कोप लेंस सॉल्यूशन तैयार किया है, जो ये सुनिश्चित करता है कि फोन को रोजाना इस्तेमाल के लिए पकड़ना आसान बना रहे. अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार कर लें क्योंकि हो सकता है ये आपकी पसंद और बजट के हिसाब से फिट बैठता हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top