Tendue Ka Hamla: आक्रोशित लोगों ने पिंजरे में कैद तेंदुए को मौके पर गोली मारे जाने की मांग करते हुए खूब हंगामा किया.
Tendue Ka Hamla: उत्तराखंड में टिहरी जिले के देवप्रयाग में एक तेंदुए के हमले में 17 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. कीर्तिनगर की उपजिलाधिकारी सोनिया पंत ने बताया कि घटना गुरुवार रात हुई जब देवप्रयाग तहसील में स्टाम्प विक्रेता बलवंत सिंह चौहान का पुत्र अनुराग देवप्रयाग डिग्री कॉलेज में क्रिकेट खेलने के बाद घर लौट रहा था. रास्ते में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के शोर मचाने पर भी तेंदुए ने उसे नहीं छोड़ा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोग कई घंटों तक उसे ढूंढ़ते रहे.
ये भी पढ़ें– OMG! अचानक आग के हवाले हो गई चलती स्कूटी, देखते ही कूद गया चालक
तेंदुए ने ले ली जान
रात में किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. अनुराग 12वीं कक्षा का छात्र था और उसकी मां शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. सूचना मिलने पर देवप्रयाग के भाजपा विधायक विनोद कंडारी भी शुक्रवार तड़के चार बजे घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को तेंदुए को तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि सुबह करीब छह बजे वन विभाग की टीम को तेंदुए को पिंजरे में कैद करने में सफलता मिल गयी. उधर, टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घटना की गंभीरता को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर देवप्रयाग ब्लॉक के सभी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पिंजरे में कैद तेंदुए को मौके पर गोली मारे जाने की मांग करते हुए खूब हंगामा किया.
ये भी पढ़ें– कार के अंदर से बना रहे थे वीडियो, तभी शेर ने दांतों से खोल लिया गाड़ी का दरवाजा
खूब हुआ विरोध प्रदर्शन
एक व्यक्ति तो तेंदुए को ले जा रहे वाहन के सामने लेट गया. वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़े गए तेंदुए को तहसील स्थित वन विभाग कार्यालय तक ही ले जाने की बात कही जिस पर प्रदर्शन कर रहे लोग सहमत गए. लेकिन जब लोग तहसील पहुंचे तो उन्हें पता चला कि तेंदुए को हिंडोलाखाल से होते हुए देहरादून ले जाया जा रहा है. इस पर आक्रोशित जनप्रतिनिधि रेंजर कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर कर वहां धरने पर बैठ गए. इस मौके पर प्रभागीय वन अधिकारी जीवन डगाडे ने कहा कि तेंदुए को पकड़ कर अन्यत्र ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक किशोर के परिजनों को विभागीय मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से शाम के वक्त बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की है.