All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IRCTC के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, रिफंड के लिए आए मैसेज तो न करें क्लिक, वर्ना… खाता हो सकता है खाली

irctc

इन दिनों धोखाधड़ी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ती जा रही हैं. इसमें ऑनलाइन फ्रॉड के केस बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर कंपनियां पहले ही चेतावनी जारी करके अपने ग्राहकों को अलर्ट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह झमाझम, गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक बारिश का रेड अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम

आजकल लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं. लोगों को मैसेज भेजकर लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है और भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक अकाउंट को खाली कर दिया जाता है. इस तरह की घटनाओं की मानो बाढ़ सी आ गई है. आए दिन कुछ न कुछ इस तरह से घटित होता रहता है. कभी शेयरों में इन्वेस्ट करने के नाम पर, कभी घर बैठेक कमाई करने के नाम पर लोग ठगे जा रहे हैं. इसी तरह का फ्रॉड अब IRCTC के नाम पर किया जा रहा है.

यह हो सकता है कि आपके पास IRCTC के नाम पर रिफंड पाने के लिए किसी तरह के लिंक आया हो और न आया हो तो आ सकता है. इस संदेश में लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है या ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें ट्रेन में आराम से सोइए, स्‍टेशन आने से पहले टीटी आपको जगाएगा, ये उसकी ड्यूटी में शामिल

यह फ्रॉड का एक नया तरीका हो सकता है, जिसके बाद आपके बैंक खाते को खाली कर दिया जाएगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की तरफ से इसके बारे में अलर्ट जारी करके यूजर्स से कहा गया है कि वे टिकट रिफंड में लोगों की मदद करने का दावा करने वाले गूगल विज्ञापनों पर कत्तई भरोसा न करें. जालसाज ट्रेन टिकटिंग सेवा के नाम पर ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड कर रहे हैं.

टेलीकॉम डिपार्टमेंट के साइबरदोस्त हैंडल ने X पर पोस्ट किया, ‘IRCTC कभी भी पर्सनल बैंकिंग की डिटेल या रिमोट कंट्रोल ऐप इंस्टॉल करने के लिए नहीं कहता है. IRCTC रिफंड का दावा करने वाले गूगल विज्ञापनों के जरिए होने वाले फ्रॉड से सावधान रहें.’ यह होम मिनिस्ट्री की ओर से संचालित एक साइबर-सिक्योरिटी अवेयरनेस हैंडल है.

ये भी पढ़ें– IndiGo-SpiceJet एयरलाइंस के सर्वर में द‍िक्‍कत, द‍िल्‍ली-मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

IRCTC का X पर बयान

भारतीय रेलवे IRCTC या इसके कर्मचारी कभी भी रिफंड के लिए आपको कॉल नहीं करते हैं और कभी भी डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड नंबर/ओटीपी/एटीएम पिन/सीवीवी नंबर या पैन नंबर या डेट ऑफ बर्थ जैसी पर्सनल बैंकिंग डिटेल नहीं पूछते हैं. इसके अलावा कभी भी मोबाइल/लैपटॉप/डेस्कटॉप पर कोई रिमोट कंट्रोल ऐप जैसे कि एनीडेस्क/टीमव्यूअर आदि इंस्टॉल करने के लिए नहीं कहा जाता है.

IRCTC टिकट रिफंड के नाम पर गूगल विज्ञापनों का इस्तेमाल करके ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है. अपने पोस्ट में IRCTC ने कहा कि लोग https://cybercrime.gov.in पर कोई भी साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में 1930 डायल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें Microsoft Outage: Indigo ने कैंसिल की 192 फ्लाइट्स, चेक इन के लिए लंबी लाइनें, दिल्ली एयरपोर्ट पर DigiYatra ठप

IRCTC ने जारी की ‘फेक ऐप’ के लिए वार्निंग

IRCTC ने इसके पहले भी Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी करके कहा था कि फर्जी Android ऐप कैंपेन चल रहा है, जिसमें स्कैमर्स फर्जी IRCTC ऐप डाउनलोड करने के लिए फ़िशिंग लिंक भेजते हैं. IRCTC ने अपने कस्टमर को एक मेल में फर्जी कैंपेन के बारे में आगाह किया. इसमें यूजर्स को X पर इस कैंपेन के बारे में भी अलर्ट किया गया था.

IRCTC की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि ‘प्रिय ग्राहक, आज कल गलत तरीके से और नकली मोबाइल ऐप कैंपेन चल रहा है, जहां कुछ जालसाज बड़े पैमाने पर फिशिंग लिंक भेज रहे हैं और यूजर्स को जालसाजी की गतिविधियों में फंसाने के लिए नकली ‘IRCTC रेल कनेक्ट’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए जोर दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें– डेढ़ साल तक बंद रहेगा देश का यह एयरपोर्ट, आ गई आखिरी उड़ान की तारीख, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

X पर कहा गया, यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे IRCTC ऐप को केवल ऑफिशियल ऐप स्टोर – Google Play Store और Apple App Store से ही डाउनलोड करें. इसमें आगे कहा गया है कि लोग किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, या किसी भी ऐसे मैसेज पर ध्यान न दें जो उन्हें दिए गए लिंक के जरिए ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता हो. तो अगर आपको भी ऐसे फ्रॉड से बचना है तो सावधान हो जाएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top