All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UPI यूजर्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी, हर महीने जुड़ रहे 60 लाख उपभोक्ता

(एनपीसीआई) की मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीना राय का कहना है कि भारत में यूपीआई की सफलता ने कई देशों में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा दिया है.

ये भी पढ़ें:- सैलरी, शेयर मार्केट या किराए से करते हैं कमाई? जानिए इनकम टैक्स फाइल करने के लिए कौन सा फाॅर्म भरना चाहिए

UPI Payments: भारत सरकार द्वारा ला गई ‘डिजिटल पेमेंट’ सुविधा तेजी से रंग ला रही है. यूपीआई के चलते पेमेंट करना अब चुटकियों का काम हो गया है, और आसानी की वजह से लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. यूपीआई के जरिए डिजिटल अर्थव्यवस्था में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बीच, खबर आई है कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से अब हर महीने 60 लाख नए उपभोक्ता जोड़ रहा है. यूपीआई लेनदेन में ये शानदार वृद्धि यूपीआई के जरिए रुपे क्रेडिट कार्ड और विदेशों में सेवा के लॉन्च को बढ़ावा मिलने की वजह से आई है.

UPI प्लेटफॉर्म पर लेनदेन की संख्या बढ़कर 13.9 बिलियन हुई

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जून में यूपीआई प्लेटफॉर्म पर लेनदेन की संख्या साल-दर-साल 49 प्रतिशत बढ़कर 13.9 बिलियन हो गई और ट्रांजेक्शन वैल्यू 36 प्रतिशत बढ़कर 20.1 ट्रिलियन रुपये हो गया. साथ ही इसके जरिए औसत दैनिक लेनदेन संख्या 463 मिलियन और औसत दैनिक राशि 66,903 करोड़ रही.

ये भी पढ़ें:- IRCTC ने लॉन्च किया पुरी, चिल्का और कोणार्क के लिए किफायती ट्रेन टूर पैकेज, जानें किराया और बाकी डिटेल्स

यूपीआई की सफलता ने कई देशों में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा दिया

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीना राय के अनुसार, रुपे क्रेडिट कार्ड की बाजार हिस्सेदारी तीन साल में 1 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गई है. राजधानी दिल्ली में एक मीडिया कार्यक्रम में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि “हर महीने, यूपीआई 3 से 6 मिलियन उपभोक्ता जोड़ता है.” भारत में यूपीआई की सफलता ने कई देशों में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा दिया है.

ये भी पढ़ें:- EPFO बना रहा है 24×7 कॉल सेंटर शुरू करने की योजना, अलग-अलग भाषाओं में हल की जाएगी लोगों की परेशानियां

डिजिटल अर्थव्यवस्था में वृद्धि के लिए UPI सही कदम

एनपीसीआई के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक अजय कुमार चौधरी के अनुसार, यूपीआई वैश्विक हो गया है और इंडिया स्टैक की प्रमुख पेशकश अब पेरिस में एफिल टॉवर, पेरिस ओलंपिक से पहले हौसमैन में गैलरीज लाफायेट के प्रमुख स्टोर और मध्य पूर्व के कुछ देशों में उपलब्ध है. चौधरी ने इस सप्ताह आईएएनएस को बताया, एनपीसीआई ने आने वाले वर्षों में प्रति दिन 1 बिलियन यूपीआई लेनदेन हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य भी रखा है. डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर सरकार का जोर युवा और तकनीक-प्रेमी आबादी के साथ फिनटेक क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में सही कदम है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top