All for Joomla All for Webmasters
खेल

World Record: ये 3 खूंखार बल्लेबाज ठोक सकते हैं वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक, गेंद के धागे खोलने में माहिर

surya

World Record In ODI: ​वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज तिहरा शतक नहीं जड़ पाया है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. 

Team India: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज तिहरा शतक नहीं जड़ पाया है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे मैच में 264 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी. तब से लेकर अब तक 8 साल बीत चुके हैं, लेकिन कोई भी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को छू तक नहीं पाया है, लेकिन 3 बल्लेबाज ऐसे हैं जो न सिर्फ रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे बल्कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का पहला तिहरा शतक भी ठोक सकते हैं.  आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 बल्लेबाजों पर:

ये भी पढ़ें –  अमित मिश्रा के बयान के बाद एक और खिलाड़ी ने विराट को लेकर किया कॉमेंट, कहा- उनके बगल में खड़े होना…

1. सूर्यकुमार यादव (भारत)

सूर्यकुमार यादव न सिर्फ रोहित शर्मा का 264 रनों का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बल्कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का पहला तिहरा शतक भी ठोक सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव में पूरी काबिलियत है कि वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का पहला तिहरा शतक ठोक सकते हैं. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं, जो मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्के लगाते हैं. सूर्यकुमार यादव को हाल ही में भारत का नया टी20 कप्तान भी नियुक्त किया गया है. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 43.33 की औसत और 167.74 की स्ट्राइक रेट से 2340 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं. सूर्यकुमार यादव ने 37 वनडे मैचों में 25.77 की औसत से 773 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने वनडे में 4 अर्धशतक जड़े हैं.

ये भी पढ़ें –  1 दिन में दो हिला देने वाली खबर, खत्म नहीं हो रहा हार्दिक पंड्या का बुरा वक्त, मुश्किलों से गुजर रहा ऑलराउंडर

2. यशस्वी जायसवाल (भारत)

खतरनाक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भले ही अभी तक कोई ODI नहीं खेला है, लेकिन उनमें पूरा दमखम है कि वह मौका मिलने पर इस फॉर्मेट में तिहरा शतक ठोक सकें. यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.82 की औसत और 162.78 की स्ट्राइक रेट से 643 रन कूटे हैं, जिसमें 72 चौके और 34 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल ने इसके अलावा 9 टेस्ट मैचों में 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक समेत 3 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. यशस्वी जायसवाल ने 52 IPL मैचों में 150.61 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं, जिसमें 198 चौके और 64 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL में 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है.

ये भी पढ़ें –  गंभीर के कोच बनने से मची उथल-पुथल, फिर भी टीम इंडिया को होंगे ये 3 बड़े फायदे

3. जोस बटलर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज और मौजूदा वनडे व टी20 कप्तान जोस बटलर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का पहला तिहरा शतक ठोक सकते हैं. जोस बटलर ने 181 वनडे मैचों में 5022 रन बनाए हैं. वनडे में जोस बटलर ने 11 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 162 रन रहा है. जोस बटलर में पूरी काबिलियत है कि वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का पहला तिहरा शतक ठोक सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top