Gurugram Murder Case गुरुग्राम में हुए चौहरा हत्याकांड में आज कोर्ट में सुनवाई होगी। पूर्व फौजी ने अपनी पुत्रवधू समेत चार लोगों को बेरहमी से मार डाला था। इसी मामले में आज अदालत में सुनवाई होनी है। बताया गया कि पूर्व फौजी ने फरसे से काटकर चारों लोगों को मौत के घाट उतारा था। इस मामले में मुख्य आरोपित जेल में ही बंद है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?4
ये भी पढ़ें –हो जाएं तैयार! इस सप्ताह आएंगे 16 नए शेयर, हेल्थ केयर और टेक सेक्टर की कंपनियों में लगेगा बड़ा दांव
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram Murder Case करीब तीन साल पहले राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में चार लोगों की हत्या के मामले में सोमवार यानी आज जिला अदालत में सुनवाई होगी। पूर्व फौजी ने अपनी पुत्रवधू समेत तीन किरायदारों की बेरहमी से हत्या की थी।
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने दायर की थी याचिका
पुलिस Gurugram Police की तरफ से दायर किए गए चालान को लेकर अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने याचिका दायर की है। उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से अधूरा चालान पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें – Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Kotak Bank, HDFC Bank, Suzlon समेत ये शेयर, आज दिखेगा एक्शन
पुत्रवधू समेत चार की फरसे से की थी हत्या
24 अगस्त 2021 को राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में पूर्व फौजी ने अपनी पुत्रवधू समेत तीन किरायदारों की फरसे से हत्या कर दी थी। इस मामले में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
ये भी पढ़ें – इस IPO पर निवेशक लट्टू, पहले दिन 4 गुना भरा, ग्रे मार्केट से भी मिल रहा है ‘शुभ समाचार’
इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित जेल में है बंद
हत्या को अंजाम देने के बाद पूर्व फौजी खुद ही थाने में पहुंच गया था। मामले की जांच के दौरान पूर्व फौजी के बेटे आनंद को पांच मई 2023 को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपित राय सिंह ने 10 अक्टूबर को जेल में ही आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में आरोपित आनंद और उसकी मां आरोपित है।