All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

झारखंड में कटियाबाजों के खिलाफ एक्शन, 610 घरों में विभाग ने मारा छापा; 16 लाख की वसूली

powersupply

Jharkhand Bijli News झारखंड में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है। ताजा उदाहरण कोल्हान क्षेत्र का है जहां शनिवार को बिजली विभाग की टीम ने 610 घरों में छापामारी की। इस दौरान 73 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। वहीं इस दौरान विभाग ने आरोपितों से 16 लाख 92 हजार 753 रुपये जुर्माना वसूला गया।

ये भी पढ़ें –हो जाएं तैयार! इस सप्ताह आएंगे 16 नए शेयर, हेल्थ केयर और टेक सेक्टर की कंपनियों में लगेगा बड़ा दांव

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jharkhand Bijli News चोरी की बिजली जलाने वाले व बकाएदारों के खिलाफ शनिवार को पूरे कोल्हान में छापेमारी अभियान चलाया गया।

जानकारी देते हुए जमशेदपुर एरिया बोर्ड के विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि कोल्हान के घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर क्षेत्रों में कुल 610 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें से 73 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया।

ये भी पढ़ें – Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Kotak Bank, HDFC Bank, Suzlon समेत ये शेयर, आज दिखेगा एक्‍शन

आरोपितों से करीब 17 लाख रुपयों की वसूली

आरोपितों से कुल मिलाकर 16 लाख 92 हजार 753 रुपये जुर्माना वसूला गया। विद्युत महाप्रबंधक ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल के जमशेदपुर, आदित्यपुर, घाटशिला व मानगो डिवीजन में कुल 382 घरों में छापेमारी की गई जिसमें से 47 लोगों पर विभिन्न थानों में एफआइआर दर्ज कराया गया है।

 ये भी पढ़ें – इस IPO पर निवेशक लट्टू, पहले दिन 4 गुना भरा, ग्रे मार्केट से भी मिल रहा है ‘शुभ समाचार’

इनसे 13 लाख 7 हजार 862 रुपये की वसूली की गई। विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि चाईबासा सर्किल के चाईबासा, चक्रधरपुर व सरायकेला विद्युत डिवीजन के 228 घरों में छापेमारी की गई। इसमें से 47 लोगों पर बिजली चोरी या मीटर बाइपास कर बिजली जलाते हुए पकड़े गए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top