Tips For Facial Hair: यदि आप भी बार-बार फेशियल हेयर हटाने के लिए पार्लर जाती हैं, तो ये लेख आपके खर्च को कम कर सकता है. यहां आप घर पर ही चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के उपायों को जान सकते हैं.
चेहरे पर बाल महिलाओं के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय होता है. क्योंकि इससे चेहरा स्मूथ नजर नहीं आता है. साथ ही मेकअप करने पर चेहरे पर बाल के टेक्सचर अलग नजर आते हैं और खूबसूरती बिगाड़ जाती है.
ऐसे में इससे जल्द से जल्द निजात पाने के लिए लोग थ्रेडिंग, वैक्सिंग या लेजर ट्रीटमेंट जैसे कई तरीकों को आजमाते हैं. लेकिन, ये तरीके महंगे हो सकते हैं और कुछ लोगों के लिए इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से और कम खर्च में चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– लोगों को कितने सप्ताह बाद कटवाने चाहिए बाल? क्या इसका भी कोई परफेक्ट टाइम, जानें काम की बात
बेसन और ओट्स का स्क्रब
2 बड़े चम्मच बेसन, 1 बड़ा चम्मच ओट्स (पिसा हुआ), 1 चम्मच दही इन चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें. बेसन बालों को हल्का करने में मदद करता है, जबकि ओट्स एक्सफोलिएट करने का काम करता है.
चीनी और नींबू का लेप
2 बड़े चम्मच चीनी, 1 चम्मच नींबू का रस सबसे पहले चीनी को थोड़ा पीस लें. अब इसे नींबू के रस में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. चीनी बालों को हटाने में मदद करती है, जबकि नींबू त्वचा को नेचुरल रूप से निखारता है.
ये भी पढ़ें– नींद नहीं आती? सोने से पहले करें इस अंग की मालिश, रोज सिर्फ 5-10 मिनट की मसाज देगी स्लीपिंग पिल्स का फायदा
पपीता और हल्दी का पेस्ट
1 पका हुआ पपीता (मैश किया हुआ), 1 चुटकी हल्दी पाउडर दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. पपीता में मौजूद एंजाइम बालों को कमजोर बनाने में मदद करते हैं, जबकि हल्दी त्वचा की रौनक बढ़ाती है.
अंडे का सफेद हिस्सा और कॉर्नस्टार्च
1 अंडे की सफेदी,1 बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च, 1/2 चम्मच नींबू का रस इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे छीलकर धीरे-धीरे हटाएं. अंडे की सफेदी चेहरे के बालों को चिपका कर हटाने में मदद करती है, जबकि कॉर्नस्टार्च इस प्रक्रिया को आसान बनाता है.
ये भी पढ़ें– उम्र के हिसाब से कितने घंटे सोना चाहिए? अनिद्रा का सेहत पर क्या पड़ता असर, 99% के पास नहीं होगा जवाब, चार्ट से समझें
दाल और हल्दी का उबटन
2 बड़े चम्मच मसूर की दाल (पीसी हुई), 1 चुटकी हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच दही इन चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें. मसूर की दाल बालों को कमजोर करती है, जिससे वह जड़ से निकल जाते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.