Agra Accident News Update सावन के पहले सोमवार बटेश्वर स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भारी उमड़ती है। प्रसिद्ध शिव मंदिरों की श्रृंखला में सावन के हर सोमवार में कांवड़ चढ़ाने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। सोमवार को भी शिवभक्ता कांवड़ चढ़ाने पहुंचे थे। चाचा और भतीजा कांवड़ चढ़ाकर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।
ये भी पढ़ें:- Yes Bank Q1 Result: अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 47% बढ़ा, इनकम में 17% का उछाल
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Accident News: बाह में आगरा मार्ग पर भाऊपुरा गांव के पास सोमवार सुबह बजे कांवड़ चढ़ाकर लौट रहे चाचा-भतीजे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। चाचा-भतीजे बाइक से घर लौट रहे थे। अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से भाग गया।
ये भी पढ़ें:- बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले मिल गई खुशखबरी? अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव
घटना सोमवार सुबह छह बजे की है। बाह के गांव हरदयाल का पुरा के रहने वाले 20 वर्षीय राजेश अपने 13 वर्ष के भतीजे करन के साथ बटेश्वर मंदिर पर कांवड़ चढ़ा कर बाइक से लौट रहे थे। भाऊपुरा के पास दोनों को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया।
राहगीर की सूचना पर पुलिस और स्वजन गंभीर रूप से घायल चाचा-भतीजे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां करन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
चाचा राजेश सिंह को चिकित्सकों ने एसएन इमरजेंसी रेफर किया था। यहां पर राजेश को मृत घोषित कर दिया गया।परिवार में दो लोगो की मृत्यु से कोहराम मच गया। हादसे से आक्रोशित जाम लगाने पर आमादा ग्रामीणों को पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।