Bad Newz Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर ‘बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले 3 दिनों में 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसने अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ को पटखनी दे दी है.
ये भी पढ़ें– तलाक के पोस्ट पर अभिषेक बच्चन का लाइक, उधर अलग-अलग दिखीं ऐश्वर्या राय, आखिर माजरा क्या है?
मुंबई. विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. फिल्म ने पहले वीकेंड तक 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पहले दो दिनों में, ‘बैड न्यूज़’ ने भारत में 18.55 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन 10.25 करोड़ रुपए कमाए थे. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, रविवार के कलेक्शन में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई, जिसमें फिल्म ने लगभग 11 करोड़ रुपये की कमाई की.
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बैड न्यूज़’ के लिए रविवार को हिंदी भाषी क्षेत्रों में 28.78% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जिसमें शाम के शो में सबसे ज़्यादा दर्शक आए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 1.1 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है.
ये भी पढ़ें– मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Arjun Kapoor का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- ‘जरूरी नहीं चीजें…’
‘बैड न्यूज’ ने नॉर्थ अमेरिका के अलावा, अन्य देशों में अच्छा परफॉर्म किया है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लगभग 40 करोड़ रुपए से ज़्यादा कलेक्शन करने की उम्मीद है. विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की इस फिल्म ने अक्षय कुमार की सरफिरो को भी पछाड़ दिया है.
अक्षय कुमार और राधिका मदान स्टारर ‘सिरफिरा’ दूसरे वीकेंड तक भी 25 करोड़ रुपए नहीं कमा पाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 21.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन अबतक किया है. वहीं, बात करें ‘बैड न्यूज’ की तो इसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जो सच्ची घटनाओं से इंस्पायर एक कॉमेडी है.
ये भी पढ़ें– राघव जुयाल की सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, धैर्य कारवा संग नजर आएंगे एक्टर
‘बैड न्यूज’ हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन पर केंद्रित है, जोकि एक प्रजनन संबंधी घटना है, जिसमें जुड़वां बच्चों की मां एक ही होती है लेकिन बायोलॉजिक पिता अलग-अलग होते हैं. इस फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने के लिए सिर्फ एक हफ्ता है क्योंकि अगले हफ्ते मच अवेटेड मार्वल सुपरहीरो फ़िल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी.