All for Joomla All for Webmasters
खेल

BCCI gives 8.5 Crore to IOA: बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, भारतीय एथलीट को पेरिस ओलंपिक के लिए 8.5 करोड़ की मदद, जय शाह की घोषणा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं इस बात की घोषणा करते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं कि बीसीसीआई ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों की मदद का फैसला लिया है. हम 8.5 करोड़ की राशि IOA को इस खास इवेंट के लिए दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें –  गंभीर के कोच बनने से मची उथल-पुथल, फिर भी टीम इंडिया को होंगे ये 3 बड़े फायदे

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल को अपनी तरफ से मदद राशि देने की घोषणा की है. बोर्ड के सचिव जय शाह ने रविवार को सोशल मीडिया पर भारतीय ओलंपिक संघ को 8.5 करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया. पेरिस में होने वाले इस मेगा इवेंट में भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों की सुविधा में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसलिए बीसीसीआई ने यह कदम उठाया.

ये भी पढ़ें –  1 दिन में दो हिला देने वाली खबर, खत्म नहीं हो रहा हार्दिक पंड्या का बुरा वक्त, मुश्किलों से गुजर रहा ऑलराउंडर

पेरिस में अगले हफ्ते से खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन होने जा रहा है. 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच इसका आयोजन होना है. भारतीय खिलाड़ियों पर हर किसी की नजर रहेगी. पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक जीते थे. भारत के पदकों की संख्या में इस बार इजाफा होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अपनी तरफ से मदद का हाथ बढ़ाया है. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को बोर्ड की तरफ से 8.5 करोड़ की राशि मदद में दिए जाने की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें –  World Record: ये 3 खूंखार बल्लेबाज ठोक सकते हैं वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक, गेंद के धागे खोलने में माहिर

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं इस बात की घोषणा करते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं कि बीसीसीआई ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों की मदद का फैसला लिया है. हम 8.5 करोड़ की राशि IOA को इस खास इवेंट के लिए दे रहे हैं. मैं हमारे पूरे भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं, हमारे देश का नाम रोशन कीजिए, जय हिन्द

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top