पंजाब सहित पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। रविवार को पंजाब के कई जिलों में हल्की बारिश हुई लेकिन लोग भीषण उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। तापमान भी सामान्य से अधिक रहा। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की थी।
ये भी पढ़ें – इस IPO पर निवेशक लट्टू, पहले दिन 4 गुना भरा, ग्रे मार्केट से भी मिल रहा है ‘शुभ समाचार’
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के कई जिलों में रविवार को बूंदाबांदी व हल्की वर्षा हुई। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार पटियाला में 12.8 मिलीमीटर, चंडीगढ़ में 0.7 मिलीमीटर, रोपड़ में 11 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि लुधियाना के कई इलाकों में भी हल्की वर्षा व बूंदाबांदी हुई। जबकि पंजाब के अन्य जिलों में मौसम साफ रहा।
सामान्य से अधिक रहा तापमान
उमस भरी गर्मी ने लोगों को पूरा दिन बेचैन रखा। जिसके चलते दिन का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार बठिंडा में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें – दूध-दही और पनीर बनाने वाली कंपनी देगी कमाई का मौका, जल्द आ सकता है IPO
जबकि अमृतसर में दिन का तापमान 38.8 डिग्री, बरनाला में 38.3 डिग्री, चंडीगढ़ में 37.8 डिग्री, लुधियाना में 37.4 डिग्री, जालंधर में 37.8 डिग्री, रोपड़ में 36.2 डिग्री, पटियाला में 37 डिग्री दर्ज किया।
कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार व मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।
ये भी पढ़ें – इस IPO पर निवेशक लट्टू, पहले दिन 4 गुना भरा, ग्रे मार्केट से भी मिल रहा है ‘शुभ समाचार’
विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि इससे पहले भी पिछले सप्ताह के दौरान मौसम विभाग ने भारी वर्षा की संभावना जताई थी। लेकिन, पूर्वानुमान सही साबित नहीं हुआ।