All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

12 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक…. नए टैक्स रिजीम में किसका कितना टैक्स कटेगा, पूरी कैलकुलेशन

Budget 2024: सैलरी क्लास बजट को लेकर अधिक आस लगाए बैठा होता है और इसकी बड़ी वजह है इनकम टैक्स. वह जानना चाहता है कि इसे इनकम टैक्स में क्या छूट मिल रही है, या नहीं मिल रही है. यदि मिल रही है तो कितनी और किन शर्तों के साथ. तो आइए जानें कि आज 23 जुलाई को वित्त मंत्री के सातंवे बजट में निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत आने वालों के लिए क्या ऐलान किए. सबसे पहल तो बता दें कि बजट में न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा दिया गया है और यह 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- क्या होता है Angel Tax, सरकार ने खत्म करने का क्यों लिया फैसला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद नई कर व्यवस्था चुनने वाले करदाताओं को 17,500 रुपये तक की बचत होगी. सालाना 12 लाख रुपये की आमदनी वाले शख्स को पहले 93600 रुपये चुकाने होते थे अब 83200 रुपये चुकाने होंगे. ऐसे में 10400 रुपये का फायदा होगा.

ये भी पढ़ें–Budget 2024: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लिए खोला पिटारा, अब तक कीं ये 7 बड़ी घोषणाएं

जिन लोगों ने नई कर व्यवस्था चुनी हुई है, ऐसे वाले करदाताओं में जिसकी सालाना 15 लाख रुपये की आमदनी वाले शख्स को पहले 156000 रुपये चुकाने होते थे अब 145600 रुपये चुकाने होंगे. ऐसे में 10400 रुपये का फायदा होगा.

ये भी पढ़ें–Budget 2024: नए‍ किस्‍म के किसान क्रेडिट कार्ड का ऐलान, किसानों को सरकार ने दी ये सौगात

यदि आपकी सैलरी 18 लाख रुपये है, यानी सालाना कुल इनकम 18 लाख रुपये है तो ऐसे करदाताओं को पहले 249600 रुपये चुकाने होते थे अब 239200 रुपये चुकाने होंगे. ऐसे में 10400 रुपये का सीधा फायदा होगा.

ये भी पढ़ें–बजट 2024ः सरकारी नौकरी वालों पर होगी पैसों की बारिश, 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर सकती हैं वित्त मंत्री

वे लोग जो नौकरीपेशा हैं और उनकी सैलरी 20 लाख रुपये है, ऐसे करदाताओं को पहले 312000 रुपये चुकाने होते थे अब 301600 रुपये चुकाने होंगे. ऐसे में इस बजट में हुए बदलावों के बाद उन्हें सीधा 10400 रुपये का फायदा होगा.

ये भी पढ़ें:- अब बिना कार्ड ATM से निकालें कैश, मोबाइल से OK करके भड़ाभड़ निकलेंगे मशीन से पैसे

न्यू टैक्स रिजीम के तहत आने वालों में जिन लोगों की आय 25 लाख रुपये है, उनके पहले 468000 रुपये कटते थे, अब 457600 रुपये कटेंगे. इस प्रकार उन्हें भी 10400 रुपये का सीधा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें : हर एक के पास होना चाहिए यह एक कागज, जानिए बनवाने का प्रोसेस, नहीं लगती कोई फीस

वे सैलरी क्लास लोग जिन्होंने न्यू टैक्स रिजीम चुना हुआ है, और जिनकी सालाना आय 30 लाख रुपये है, उनके पहले 624000 रुपये कटते थे, अब 613600 रुपये कटेंगे. इस प्रकार उन्हें भी 10400 रुपये का सीधा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें : Budget 2024: पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही बताया, कैसा होगा इस बार का बजट; विपक्षी दलों से की खास अपील

न्यू टैक्स रिजीम के तहत आने वाले वे लोग जिनकी सालाना आय 40 लाख रुपये है, उनके पहले 936000 रुपये कटते थे, अब 925600 रुपये कटेंगे. इस प्रकार उन्हें भी 10400 रुपये का सीधा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें : 31 जुलाई के बाद भी भर सकते हैं ITR, किसे मिलती है यह सुविधा और कब तक है डेडलाइन, क्‍या आप भी हैं शामिल

जिन लोगों की सालाना आय 51 लाख रुपये है, जो पहले 1402200 रुपये टैक्स के चुकाते थे, अब उन्हें 1390800 रुपये चुकाने होंगे. इस प्रकार उन्हें 11400 रुपये का सीधा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:- निराश न हों कंपनियों से दुखी ग्राहक, एक बार पहुंच जाएं इस अदालत में, फिर तो…

जिन लोगों की सालाना आय 60 लाख रुपये है और जो अब तक सालाना 2223000 रुपये टैक्स के चुकाते थे, अब उन्हें 2211600 रुपये चुकाने होंगे. इस प्रकार उन्हें 11400 रुपये का सीधा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:- इस सरकारी बैंक को प्राइवेट हाथों में सौंपने का रास्ता साफ, RBI को भी नहीं कोई आपत्ति, दौड़ पड़ा शेयर

अब आते हैं वे लोग जिनकी सालाना आय 1 करोड़ रुपये है, ऐसे लोग अब तक 3078000 रुपये टैक्स चुकाते थे, अब उन्हें 3066600 रुपये चुकाने होंगे. उन्हें 11400 रुपये का लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:- सोने ने फिर पकड़ ली तेज रफ्तार, दिल्ली में ₹75,700 के पार; MCX पर भी चढ़ गया गोल्ड-सिल्वर का भाव

दरअसल, बदली हुई नई टैक्स रिजीम के तहत 0 से 3 लाख रुपये वाले को कोई टैक्स नहीं देना, वहीं 3 से 7 लाख रुपये वाली आय के लोगों को 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपये की आय वाले लोगों को 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपये की आय वालों को 15 फीसदी और 12 से 15 लाख रुपये की आय वालों को 20 फीसदी टैक्स देना होगा. इनमें जो लोग 15 लाख से अधिक आय की कैटिगरी में हैं, उन्हें 30 फीसदी टैक्स देना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top