All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Budget 2024: एक दिन पहले विशेष राज्य पर No, आज वित्त मंत्री ने बिहारवालों को खुश कर दिया

Sitharaman announcements for Bihar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में बिहार के लिए भंडार खोल दिए और सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही उन्होंने गंगा नदी पर पुल की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें–Budget 2024: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लिए खोला पिटारा, अब तक कीं ये 7 बड़ी घोषणाएं

Budget 2024 Big announcements for Bihar: केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही मानकों का हवाला देते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ना देने का फैसला किया था और आज (23 जुलाई) बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर बिहारवालों को खुश कर दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करते हुए बिहार के लिए एक्सप्रेसवे और गंगा नदी पर पुल समेत कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही उन्होंने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी.

ये भी पढ़ें–Budget 2024: नए‍ किस्‍म के किसान क्रेडिट कार्ड का ऐलान, किसानों को सरकार ने दी ये सौगात

निर्मला सीतारमण ने बिहार को क्या-क्या दिया?

 – केंद्र सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी.
– केंद्र सकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना भी लेकर आएगी.
– पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे का समर्थन करेगी.

ये भी पढ़ें–बजट 2024ः सरकारी नौकरी वालों पर होगी पैसों की बारिश, 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर सकती हैं वित्त मंत्री


– राजगीर, गया, नालंदा, बनारस में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.
-बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है.
– बिहार में 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान किया गया है.
– बिहार को वित्तीय सहायता मिलेगी और केंद्र बिहार के लिए आर्थिक सहायता की गति तेज करेगी.
– PM ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण लॉन्च होगा. 
– बिहार और असम में बाढ़ की रोकथाम के लिए केंद्र मदद देगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top