All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Budget 2024 में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर को क्‍या मिला, कहां बनेंगी सड़कें, पढ़ें पूरी डिटेल

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को बजट (Budget 2024) पेश कर दिया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में कई सेक्‍टर्स पर फोकस किया गया है। बजट से ऑटोमोबाइल सेक्‍टर को क्‍या मिला है। हाइवे और एक्‍सप्रेस वे के लिए सरकार की ओर से बजट में क्‍या एलान किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद 23 जुलाई 2024 को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट (Budget 2024) पेश कर दिया है। इस बजट में कई सेक्‍टर्स के साथ ही आम आदमी को टैक्‍स में राहत दी गई है। लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्‍टर को बजट से क्‍या मिला है। सरकार ने बजट में कहां पर सड़कें और Expressway बनाने का एलान किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें–Budget 2024: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लिए खोला पिटारा, अब तक कीं ये 7 बड़ी घोषणाएं

सस्‍ती होंगी Electric Cars

बजट भाषण में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया है कि देश में लिथियम की कीमतें कम हो जाएंगी। इसका सीधा फायदा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिल सकता है। इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग होने वाली बैटरी में लिथियम का इस्‍तेमाल किया जाता है। अगर देश में लिथियम को सस्‍ता कर दिया जाएगा तो फिर इसका असर ईवी की कीमतों पर भी होगा।

ये भी पढ़ें–Budget 2024: नए‍ किस्‍म के किसान क्रेडिट कार्ड का ऐलान, किसानों को सरकार ने दी ये सौगात

बनेंगे नए Expressway

केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्‍यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार नए हाइवे और एक्‍सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं। बजट 2024 में भी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पूर्वात्‍तर राज्‍यों में तीन नए एक्‍सप्रेस वे को बनाया जाएगा। इसमें पटना से पूर्णिया के बीच नया एक्‍सप्रेस वे बनाया जाएगा। बक्‍सर से भागलपुर के बीच भी नया एक्‍सप्रेस वे बनाया जाएगा। वैशाली से बोधगया एक्‍सप्रेस वे को भी मंजूरी दे दी गई है। बक्‍सर में गंगा नदी पर 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्‍त दो लेन का पुल बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें–बजट 2024ः सरकारी नौकरी वालों पर होगी पैसों की बारिश, 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर सकती हैं वित्त मंत्री

ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण को किया जाएगा शुरू

बजट भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की भी शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत 25 हजार ग्रामीण बस्तियों को भी ऑल वेदर सड़कों को उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top