All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Home Decor Trends: घर सजावट के लिए अब महंगी नहीं, सस्टेनेबल चीजों पर दिया जा रहा है ज्यादा जोर

साफ- सुथरा सजा हुआ घर न सिर्फ आपकी शान बढ़ाता है बल्कि आपको एक कंफर्टेबल स्पेस भी प्रदान करता है। महंगे झूमर खूबसूरत कालीन फर्नीचर की मदद से घर का लुक मिनटों में चेंज किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको बहुत सारे पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं लेकिन वहीं ईको फ्रेंडली डेकोर की मदद से काफी कम पैसों में घर को खूबसूरत बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें–Budget 2024: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लिए खोला पिटारा, अब तक कीं ये 7 बड़ी घोषणाएं

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नो डाउट ड्राइंग रूम में सजा बड़ा सा झूमर, जमीन पर बिछा कारपेट, कंफर्टेबल सोफा घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर इन चीजों से घर को सजाने के लिए अच्छे-खासे पैसे भी खर्च करनेे पड़ते हैं। शायद इसी को देखते हुए अब ईको फ्रेंडली या सस्टेनेबल चीजों से डेकोरेशन का ट्रेंड बढ़ रहा है। इसमें वो सारी चीजें आती हैं, जो आपके आशियाने को आलीशान बनाने के साथ आपकी जेब भी ढीली नहीं करते। अगर आप भी घर को ईको-फ्रेंडली तरीके से सजाना चाह रहे हैं, तो इन चीजों में करें पैसे इनवेस्ट।

ये भी पढ़ें–Budget 2024: नए‍ किस्‍म के किसान क्रेडिट कार्ड का ऐलान, किसानों को सरकार ने दी ये सौगात

चुनें टिकाऊ और मल्टीपर्पज फर्नीचर   

सस्टेनेबल होम डेकोरेशन की शुरुआत मल्टीपर्पज और टिकाऊ फर्नीचर में इनवेस्टमेंट के साथ करें। खुद का घर हो या फिर रेंट पर रह रहे हैं। ऐसे फर्नीचर दोनों के ही लिए बेस्ट होते हैं। ये जल्दी खराब नहीं होती, घर में बहुत ज्यादा स्पेस भी नहीं लेते और आप इन्हें अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। मल्टीपर्पज फर्नीचर का बहुत ही अच्छा उदाहरण है सोफा कम बेड और फोल्डेबल चेयर-टेबल। लकड़ी के फर्नीचर टिकाऊ होते हैं, लेकिन सस्ती लकड़ी के फर्नीचर खरीदने की गलती न करें।

पेड़-पौधों से सजाएं घर

घर को ईको-फ्रेंडली तरीके से सजाने में आप पेड़-पौधों की भी मदद ले सकते हैं। प्लांट्स से आप घर को अंदर से भी सजा सकते हैं और बाहर से भी। हरियाली से भरा घर न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि ये घर में पॉजिटिविटी भरने का भी काम करता है। इसके अलावा प्लांट्स आसपास की हवा को शुद्ध करने का भी काम करते हैं। इंडोर प्लांट्स से आप ड्राइंग रूम से लेकर बेडरूम, किचन यहां तक की बाथरूम की भी साज-सज्जा कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें–बजट 2024ः सरकारी नौकरी वालों पर होगी पैसों की बारिश, 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर सकती हैं वित्त मंत्री

वुडन फ्लोरिंग है बेस्ट

कारपेट्स से घर को सजाने की जगह वुडन फ्लोरिंग का आइडिया ज्यादा बेस्ट होता है। कारपेट्स को समय-समय पर साफ करते रहना जरूरी है, वरना इनमें गंदगी जमा होती रहती है, जो कई तरह की बीमारियों का घर होती है। वही वुडन फ्लोर देखने में क्लासी लगते हैं और इनकी सफाई भी आसान होती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top