पंजाब में मंगलवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। पंजाब के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहा। भारी बारिश होने से कमजोर इमारतों के गिरने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली और पानी की समस्या भी आ सकती है।
ये भी पढ़ें–Budget 2024: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लिए खोला पिटारा, अब तक कीं ये 7 बड़ी घोषणाएं
जागरण संवाददाता, लुधियाना। मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने मंगलवार को पंजाब में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
विभाग ने चेतावनी जारी की है कि भारी वर्षा से फसलों के बिछने, निचले इलाकों में जलभराव, नदियों में जलस्तर में बढ़ोतरी और कमजोर इमारतों के गिरने की संभावना के साथ साथ बिजली व पानी से संबंधित समस्याएं भी आती हैं।
ये भी पढ़ें–Budget 2024: नए किस्म के किसान क्रेडिट कार्ड का ऐलान, किसानों को सरकार ने दी ये सौगात
भारी वर्षा के दौरान सतर्कता बरतनी जरूरी
भारी वर्षा के दौरान सतर्कता बरतनी जरूरी हैं। वहीं विभाग के अनुसार 24 जुलाई को भी पंजाब के कुछ जिलों में भारी वर्षा, तो कुछ जिलों में सामान्य से मध्यम वर्षा हो सकती हैं।
उधर शुक्रवार को भी पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। जिसमें चंडीगढ़ में 5.0 मिलीमीटर, लुधियाना में 2.0 मिलीमीटर, शहीद भगत सिंह नगर में 5.0 मिलीमीटर, रोपड़ में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई।
ये भी पढ़ें–बजट 2024ः सरकारी नौकरी वालों पर होगी पैसों की बारिश, 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर सकती हैं वित्त मंत्री
पठानकोट और अमृतसर में भी हुई बूंदाबांदी
इसके अलावा पठानकोट व अमृतसर में भी बूंदाबांदी व हल्की वर्षा हुई। जबकि अन्य जिलों में बादल छाएं रहे। इसके चलते ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहा। केवल बठिंडा में ही दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।