All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sanstar IPO Subscription: सनस्‍टार आईपीओ में निवेश करने की 5 बड़ी वजह, अबतक 1800% हुआ सब्‍सक्राइब

IPO

Sanstar IPO Last Day : प्लांट बेस्ट स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ को निवेशक पसंद कर रहे हैं. आज इश्‍यू के तीसरे दिन सुबह 10:45 बजे तक यह करीब 18 गुना सब्‍सक्राइब हो गया है.

Sanstar IPO Day 3 Subscription / GMP : प्लांट बेस्ट स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ को निवेशक पसंद कर रहे हैं. आज इश्‍यू के तीसरे दिन सुबह 10:45 बजे तक यह करीब 18 गुना सब्‍सक्राइब हो गया है. आज दिन के अंत तक इसे हाई सब्‍सक्रिप्‍शन मिलने की उम्‍मीद है. वहीं आज आईपीओ के तीसरे दिन ग्रे मार्केट में भी इसका क्रेज कुछ कम हुआ है. इस आईपीओ को आज 23 जुलाई 2024 को सब्‍सक्राइब करने का आखिरी दिन है. ब्रोकरेज ने 5 वजह गिनाई है, जिसके चलते इसमें पैसा लगा सकते हैं. आईपीओ का साइज 510 करोड़ है, जबकि कंपनी ने प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 

ये भी पढ़ें:- Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Kotak Bank, HDFC Bank, Suzlon समेत ये शेयर, आज दिखेगा एक्‍शन

तीसरे दिन सब्सक्रिप्शन स्टेटस 

सनस्‍टार का आईपीओ आज अपने तीसरे दिन सुबह 10:55 बजे तक करीब 18 गुना या 1800 फीसदी भर गया है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह हिस्‍सा अबतक 14.84 गुना भर गया है.वहीं 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व है और यह अबतक 1.29 गुना भरा है. वहीं 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी NII के लिए रिजर्व है और यह अबतक 47.45 गुना भर गया है.

GMP घटकर 32% पर

सनस्‍टार के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कुछ कम हुआ है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 30 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 95 रुपये के लिहाज से 32 फीसदी प्रीमियम है. अगर यह संकेत सही रहा तो आईपीओ प्राइस 95 रुपये की तुलना में शेयर 125 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:- हो जाएं तैयार! इस सप्ताह आएंगे 16 नए शेयर, हेल्थ केयर और टेक सेक्टर की कंपनियों में लगेगा बड़ा दांव

आईपीओ सब्सक्राइब करने की 5 बड़ी वजह

ब्रोकरेज हाउस बीपी इक्विटीज ने Sanstar के आईपीओ में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. 

1. ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय मक्का-आधारित स्‍पेशिएलिटी प्रोडक्‍ट और इनग्रेडिएंट्स सॉल्‍यूशंस इंडस्‍ट्री में कंपनी की 5वीं सबसे बड़ी क्षमता है. यह धुले स्थित फैसिलिटी में रोजाना अतिरिक्त 1000 टन के विस्तार की राह पर है. विस्तार के बाद, यह भारत में मक्का-आधारित स्‍पेशिएलिटी प्रोडक्‍ट और इनग्रेडिएंट्स सॉल्‍यूशंस का तीसरा सबसे बड़ा निर्माता होने का अनुमान है. 

2. मौजूदा ग्राहकों की उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने और नए ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, कंपनी का मौजूदा उत्पादों के लिए मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमताओं का विस्तार करने का इरादा है. 

3. कंपनी ने लॉन्‍ग टर्म रिलेशनशिप स्थापित किए हैं और वित्त वर्ष 2024 के दौरान 162 नए ग्राहकों के साथ 525 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है. 

4. कंपनी भारत और वैश्विक स्तर पर मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंधों का लाभ उठाकर अपने ग्राहक बेस का विस्तार करने की योजना बना रही है, साथ ही नए रिलेशनशिप  डेवलप करने का भी प्रयास कर रही है. 

5. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-24 के बीच 45.4 फीसदी और 104.8 फीसदी CAGR पर रेवेन्‍यू और प्रॉफिटेबिलिटी के टर्म में लगातार ग्रोथ का प्रदर्शन किया है. कंपनी ने पिछले तीन वित्त वर्ष में रेवेन्‍यू, प्रॉफिटेबिलिटी, कैश फ्लो एंड रिटर्न और बैलेंस शीट की स्थिति में लगातार सुधार सहित अलग अलग फाइनेंशियल इंडीकेटर्स में लगातार ग्रोथ का अनुभव किया है.

ये भी पढ़ें:- विप्रो के शेयर ने दिया झटका, एक ही दिन में 8 फीसदी की गिरावट क्यों? निवेशक घाटा लेकर भागें या रुकें

क्या करती है कंपनी

अहमदाबाद की यह कंपनी लिक्विड ग्लूकोज, ड्रायड ग्लूकोज सॉलिड्स, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, देशी मक्का स्टार्च, रिफाइंड मक्का स्टार्च, ग्लूटेन, फाइबर और प्रोटीन सहित अन्य प्रॉडक्ट्स बनाती है. कंपनी के गुजरात में कच्छ और महाराष्ट्र के धुले में दो प्रोडक्शन यूनिट्स हैं. 18 मई 2024 तक कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 3,63,000 टन सालाना (1,100 टन रोजाना) थी.

कंपनी के साथ कुछ रिस्क भी 

कंपनी में पिछली अवधि में निगेटिव कैश फ्लो रहा है और भविष्य में भी निगेटिव कैश फ्लो जारी रह सकता है. यह अपने मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस में उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल और प्रगति पर काम कर रहे सामानों के लिए अपने टॉप 10 सप्लायर्स पर काफी हद तक निर्भर करता है. अपने मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस में उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल की लागत वोलेटिलिटी के अधीन है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top