All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

कब तक आएगा मिर्जापुर 4? डायरेक्टर ने दिया अपडेट, Mirzapur 3 को मिले रिस्पांस पर बोले- लोग इमोशनली कनेक्ट कर चुके हैं

ओटीटी की मशहूर सीरीज मिर्जापुर के तीनों सीजन की कहानी को फैंस ने पसंद किया है। हर सीजन में एक किरदार ऐसा जरूर रहा जिसे गुंडागर्दी के बावजूद लोगों ने भरपूर प्यार दिया। सीजन 2 में वह किरदार मुन्ना भैया रहे तो सीजन 3 में शरद शुक्ला ने दिल जीता। फैंस अब सीजन 4 के इंतजार में हैं जिस पर एक अपडेट सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिर्जापुर का तीसरा सीजन इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। शो खत्म हो चुका है, लेकिन इसके किरदार को लेकर लोग अब भी बात कर रहे हैं। खासकर वह जिनकी मौत हो चुकी है। पावर और बदले की इस कहानी को हर सीजन में बढ़ते क्राइम के साथ दिखाया गया है, जिसे लोगों ने पसंद किया। हालांकि, ‘मिर्जापुर 3’ को मिक्स रिस्पांस मिला। इस बीच शो के को-डायरेक्टर आनंद अय्यर ने चौथे सीजन को लेकर अपडेट दी है।

ये भी पढ़ें:- पूर्वोत्‍तर भारत को सरकार का तोहफा, डोर स्टेप बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए खोली जाएंगीं IPPB की 100 से ज्‍यादा ब्रांन्‍च 

इंडिया टुडे संग बातचीत में आनंद अय्यर ने हर सीजन में किसी अहम किरदार की होने वाली मौत, ‘मुन्ना भैया’ का तीसरे सीजन में न होगा और इन सबका सीजन 4 पर क्या असर पड़ सकता है, इस पर बात की। 

मिक्स रिव्यू पर बोले आनंद अय्यर

मिर्जापुर के तीसरे सीजन को मिक्स रिव्यू मिले हैं। इस पर शो के को-डायरेक्टर ने कहा कि ऑडियंस की उम्मीदों को बैलेंस करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ”हर शो की तरह हमारे शो को भी मिक्स रिएक्शन मिले हैं। कुछ ऐसे हैं, जिन्हें स्टोरी वैसे ही पसंद आ रही है, जैसे वह आगे बढ़ रही है। कुछ ऐसे भी हैं, जो कहानी से इमोशनली कनेक्ट हो चुके हैं। ये रिएक्शन्स किरदार को लेकर हैं, शो को लेकर नहीं। सीजन 4 को लेकर लगातार बातें हो रही हैं, जो इस बात का सबूत है कि मिर्जापुर शो को काफी पसंद किया गया है।

ये भी पढ़ें:- बजट 2024ः सरकारी नौकरी वालों पर होगी पैसों की बारिश, 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर सकती हैं वित्त मंत्री

‘मुन्ना भैया’ की मौत पर क्या बोले आनंद अय्यर?

सीजन 2 में दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) के किरदार मुन्ना भैया की मौत दिखाई गई है। फैंस को उम्मीद थी कि किसी ट्विस्ट के जरिये तीसरे सीजन में उनकी वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर आनंद अय्यर ने कहा कि उनके किरदार से लोग इमोशनली कनेक्ट हो गए थे। लेकिन लोगों को ये समझना चाहिए कि मिर्जापुर सीरीज ‘मिर्जापुर’ की कहानी है, किसी एक किरदार की नहीं। नए ट्विस्ट और टर्न के साथ शो चलते रहना चाहिए।

कब आएगा मिर्जापुर 4?

ये भी पढ़ें:- Highest FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज, चेक करें बैंकों की लिस्ट

‘मिर्जापुर 4’ कब आएगा इस सवाल के जवाब पर आनंद अय्यर ने कहा कि तीसरा सीजन कोविड की वजह से देरी से रिलीज हुआ। वहीं, शो को लेकर जिस तरह का क्रेज है, उसे जैसा रिस्पांस इस वक्त मिल रहा है, वह आने वाला वक्त ही बताएगा। उन्होंने कहा कि जितना प्यार हमें मिला है, हम नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top