All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

क्या Coffee भी होती है Expire? जानिये इसे स्टोर करने के 4 तरीके

अगर आप एक कॉफी लवर हैं और जानना चाहते हैं कि कॉफी को किस तरह स्टोर करें, जिससे कॉफी खराब न हो, तो इस खबर को पढ़ सकते हैं.

How to Store Coffee: कुछ लोग सुबह उठने के बाद और सोने से पहले कॉफी पीना काफी पसंद करते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कभी-कभी कॉफी पीना पसंद होता है. एक बार कॉफी पीने के बाद वह उस कॉफी पाउच को कई दिन तक नहीं खोलते और दोबारा जब कॉफी पीने जाते हैं, तो कॉफी गिलगिली और टेस्ट लेस हो जाती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कॉफी को आप किस तरह स्टोर करके रखें जिससे आपकी कॉफी खराब न हो.

ये भी पढ़ें– अनलिमिटेड फायदे देती है इस चीज से बनी चाय, रोज 1 कप से करें दिन की शुरुआत, तेजी से पिघलेगी चर्बी, पाचन भी रहेगा ठीक

क्या Coffee Expire हो सकती है?
अगर ठीक से इसे स्टोर न किया जाए तो कॉफी समय के साथ खराब हो सकती है और अपना टेक्सचर, खुशबू और स्वाद खो सकती है, लेकिन यह अन्य खराब होने वाली चीजों की तरह बिल्कुल Expire नहीं होती.

अगर आप रोस्टेड बीन्स या सीलबंद कॉफी पैक को एक साथ स्टोर करते हैं, तो वह सालों तक फ्रेश और खुशबूदार रह सकते हैं. कॉफी को सही तरीके से स्टोर करने और उसको खराब होने से बचाने के लिए यहां कुछ टिप्स दी गई हैं.

ये भी पढ़ें– World Brain Day 2024: स्ट्रोक के लक्षणों की समय से पहचान बचा सकता है कई गंभीर स्थितियों से

1. सही कंटेनरों का यूज करें
कॉफी बीन्स या पिसी हुई कॉफी को एयरटाइट कंटेनर में रखें जिससे कॉफी हवा के संपर्क में न आए और जिससे कॉफी का स्वाद, खुशबू, और टेक्सचर बना रहे. इसके अलावा कॉफी ज्यादा लाइट में रखने पर भी खराब हो सकती है जिससे इसका स्वाद खराब हो सकता है. इसलिए हो सके को अपने कॉफी के डब्बे या पाउच को लाइटिंग से दूर रखें. कॉफी को हमेशा बिल्कुल बंद कंटेनर में रखें.

2. ठंडी और अंधेरी जगह में स्टोर करें
कॉफी को गर्मी और धूप से दूर किसी ठंडी और अंधेरी जगह पर ही रखें. इसे स्टोव या गर्मी पैदा करने वाली किसी भी जगह पर भूलकर भी न रखें, वरना आपकी कॉफी गिलगिली हो जाएगी और उसका स्वाद भी बिल्कुल चला जाएगा.

ये भी पढ़ें– Home Decor Trends: घर सजावट के लिए अब महंगी नहीं, सस्टेनेबल चीजों पर दिया जा रहा है ज्यादा जोर

3. मसाले व सब्जियों के पास न रखें
कॉफी बहुत जल्दी अपने आसपास की चीजों की खुशबू को अब्सॉर्ब कर सकती है. इसे हमेशा तेज खुशबू वाली चीजों जैसे मसाले या सब्जियों आदि के पास रखने से बचना चाहिए.

4. साबुत Coffee Beans लें
पिसी हुई कॉफी के बजाय आप साबुत कॉफी बीन्स खरीद सकते हैं. इन्हें आप कही भी स्टोर करें ये कभी खराब नहीं होगी. जब भी आपको कॉफी बनानी हो, तो उसके 5 मिनट पहले आप इन बीन्स को पीस सकते हैं और यूज कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top