All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बाजार बंद होने के बाद दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी का आया रिजल्ट, 12% उछाल के साथ 2786 करोड़ का मुनाफा 

LT Q1 Results: दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. ऑर्डर बुक 19% उछाल के साथ 490881 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 12% उछाल के साथ 2786 करोड़ रुपए रहा.

ये भी पढ़ें:-  Gold Price: ₹4,200 सस्ता होने के बाद आज फिर से चढ़ गया सोने का भाव, चांदी भी ऊपर; जानें बजट के बाद क्या हैं रेट

LT Q1 Results: देश की दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने पहली तिमाही का रिजल्ट किया  है. कंपनी का रेवेन्यू 15% उछाल के साथ 55120 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 12% उछाल के साथ 2786 करोड़ रुपए रहा. ऑर्डर बुक 19%  उछाल के साथ 490881 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 3520 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें:-  Budget 2024: एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का ऐलान, हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

LARSEN TOUBRO Q1 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पहली तिमाही में लार्सन एंड टूब्रो का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 55120 करोड़ रुपए रहा. इसमें इंटरनेशनल रेवेन्यू 26,248 करोड़ रुपए रहा जो कुल रेवेन्यू का 48% है. Q1 में कंपनी को कुल 70,936 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला जो सालाना आधार पर 8% ज्यादा है. इसमें इंटरनेशनल ऑर्डर 32,598 करोड़ रुपए है जो कुल ऑर्डर का 46% है. कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 4.91 लाख करोड़ रुपए का है. इसमें इंटरनेशनल ऑर्डर 38% है.

ये भी पढ़ें:-  पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें वाली लिस्ट जारी; जानें 24 जुलाई को क्या है भाव

EBITDA मार्जिन में मामूली उछाल

लार्सन एंड टूब्रो का पहली तिमाही में EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15% के सालाना उछाल के साथ 5615 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 10.2% रहा. मार्च तिमाही में यह 10.78% और एक साल पहले 10.17% था.  प्रॉफिट मार्जिन 6.25% रहा जो एक साल पहले 6.46% था और मार्च तिमाही में 7.47% था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 20.26 रुपए रही जो मार्च तिमाही में 31.98 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 17.74 रुपए था. डेट इक्विटी रेशियो बढ़कर 1.12% हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top