All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

लॉन्च से पहले Xiaomi 14T Pro के फीचर्स आए सामने, पता चल गया कैसा होगा कैमरा और इसका प्रोसेसर

Xiaomi 14t pro को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पता चल गया है कि इस फोन में कैसे कैमरा दिया जाएगा. साथ ही फोन के लॉन्च को लेकर भी कुछ खुलासा किया गया है.

ये भी पढ़ें:- रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है Vivo, 5500mAh बैटरी के साथ पेश करेगा 2 तगड़े फोन, 50MP होगा सेल्फी कैमरा

शाओमी फैंस को नए फोन का इंतजार रहता है, और अब खबर मिली है कि कंपनी जल्द शाओमी 14T Pro ला सकती है. पता चला है कि इस फोन पर काम चल रहा है और इसे इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फोन के कुछ फीचर्स पहले ही लीक हो गए हैं. एक नए लीक से फोन कैमरे के बारे में पता चला है. एक टिपस्टर के मुताबिक Xiaomi 14T Pro में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फोन का टेलीफोटो कैमरा Leica के साथ पेश किया सकता है. इसके अलावा, ऐसा कहा जा रहा है कि Xiaomi 14T Pro में Redmi K70 Ultra की तरह स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं, जिसे हो सकता है अगले महीने लॉन्च किया जाए.

ये भी पढ़ें:- Xiaomi के नए फोल्डेबल फोन्स हुए लॉन्च, Lecia के हैं कैमरे, दमदार है प्रोसेसर

X पर एक पोस्ट के अनुसार, Xiaomi 14T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है. इनमें से दो सैमसंग सेंसर से लैस होंगे. टिपस्टर का ये भी दावा है कि Xiaomi 14T Pro ओमनीविज़न OV50H सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV13B अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 50-मेगापिक्सल सैमसंग S5KJN1 टेलीफोटो लेंस हो सकता है. टेलीफोटो कैमरा Leica-ब्रांडेड हो सकता है. टिपस्टर ने ये दावा किया है कि ये सैमसंग S5KKD1 सेंसर होगा. पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि Xiaomi 14T Pro बेस मॉडल Xiaomi 14T के साथ लॉन्च हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- Realme की समर सेल! खूब सस्ते दाम पर मिल रहे हैं ये 6 तगड़े फोन, ऑफर देख लग गई है लंबी लाइन!

दोनों फोन के लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आ सकते हैं. हालांकि ये जानकारी तब तक सटीक नहीं मानी जा सकती है जब तक कंपनी खुद इसके बारे में कोई जानकारी न दे दे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top